ETV Bharat / state

सांसद ने की इटारसी में इन ट्रेनों के कर्मिशियल स्टॉपेज की मांग - Hoshangabad train news

होशंगाबाद जिले के इटारसी में सांसद राव उदय प्रताप सिंह ने गोरखपुर, रैक्साल समेत अन्य दो ट्रेनों का इटारसी में कर्मिशियल स्टॉपेज देने की मांग की है.

Hoshangabad news
Hoshangabad news
author img

By

Published : Aug 21, 2020, 3:33 PM IST

होशंगाबाद। इटारसी के लोगों को चार नई ट्रेनों की सौगात मिल सकती है. सांसद राव उदय प्रताप सिंह ने गोरखपुर, रैक्साल समेत अन्य दो ट्रेनों का इटारसी में कॉर्मिशियल स्टॉपेज देने की मांग की है. जिससे इन ट्रेनों में इटारसी और आसपास के यात्रियों को सुविधा मिल सके.

गुरूवार को जारी पत्र में सांसद सिंह ने डीआरएम को कहा है कि चारों ट्रेने रेलवे के तकनीकी बिंदुओं के चलते स्टेशन पर रुकती हैं, लेकिन इनका कॉमर्शियल हॉल्ट मंजूर न होने से यहां से यात्रियों को टिकट जारी नहीं होते, इसलिए इन ट्रेनों में कॉमर्शियल स्टॉपेज दिया जाए. साथ ही सांसद सिंह ने कहा कि ट्रेनों के स्टॉपेज से रेलवे के राजस्व में भी बढ़ोतरी होगी.

इन ट्रेनों के कमर्शियल स्टॉपेज की मांग

12141 छत्रपति शिवाजी टर्मिनस से राजेन्द्र नगर पटना (प्रतिदिन)

12142 राजेन्द्र नगर पटना से सीएसटीएम (प्रतिदिन)

15267 रक्सौल से लोतिट जाने वाली जनसाधारण एक्सप्रेस ( साप्ताहिक)

15268 लोतिट से चलकर रक्सौल जाने वाली साप्ताहिक जनसाधारण एक्सप्रेस

12293 सीएसटीएम से चलकर प्रयागराज को जाने वाली साप्ताहिक दूरंतो एक्सप्रेस

12294 प्रयागराज से चलकर सीएसटीएम को जाने वाली साप्ताहिक दूरंतो एक्सप्रेस

11081 लोतिट से जबलपुर होकर गोरखपुर जाने वाली साप्ताहिक ट्रेन

11082 गोरखपुर से जबलपुर होकर लोतिट को जाने वाली साप्ताहिक ट्रेन

होशंगाबाद। इटारसी के लोगों को चार नई ट्रेनों की सौगात मिल सकती है. सांसद राव उदय प्रताप सिंह ने गोरखपुर, रैक्साल समेत अन्य दो ट्रेनों का इटारसी में कॉर्मिशियल स्टॉपेज देने की मांग की है. जिससे इन ट्रेनों में इटारसी और आसपास के यात्रियों को सुविधा मिल सके.

गुरूवार को जारी पत्र में सांसद सिंह ने डीआरएम को कहा है कि चारों ट्रेने रेलवे के तकनीकी बिंदुओं के चलते स्टेशन पर रुकती हैं, लेकिन इनका कॉमर्शियल हॉल्ट मंजूर न होने से यहां से यात्रियों को टिकट जारी नहीं होते, इसलिए इन ट्रेनों में कॉमर्शियल स्टॉपेज दिया जाए. साथ ही सांसद सिंह ने कहा कि ट्रेनों के स्टॉपेज से रेलवे के राजस्व में भी बढ़ोतरी होगी.

इन ट्रेनों के कमर्शियल स्टॉपेज की मांग

12141 छत्रपति शिवाजी टर्मिनस से राजेन्द्र नगर पटना (प्रतिदिन)

12142 राजेन्द्र नगर पटना से सीएसटीएम (प्रतिदिन)

15267 रक्सौल से लोतिट जाने वाली जनसाधारण एक्सप्रेस ( साप्ताहिक)

15268 लोतिट से चलकर रक्सौल जाने वाली साप्ताहिक जनसाधारण एक्सप्रेस

12293 सीएसटीएम से चलकर प्रयागराज को जाने वाली साप्ताहिक दूरंतो एक्सप्रेस

12294 प्रयागराज से चलकर सीएसटीएम को जाने वाली साप्ताहिक दूरंतो एक्सप्रेस

11081 लोतिट से जबलपुर होकर गोरखपुर जाने वाली साप्ताहिक ट्रेन

11082 गोरखपुर से जबलपुर होकर लोतिट को जाने वाली साप्ताहिक ट्रेन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.