ETV Bharat / state

SDM हरेंद्र नारायण हैं भू-माफियाओं के सरदार- MLA सीताशरण शर्मा

author img

By

Published : Jan 4, 2020, 6:15 PM IST

होशंगाबाद में विधायक सीताशरण शर्मा ने इटारसी SDM हरेंद्र नायारण पर गंभीर आरोप लगाए हैं. साथ ही उन्हें अवैध भू-माफियाओं का सरदार कहा है.

MLA sitasharan sharma
MLA डॉ सीताशरण शर्मा ने कहा SDM हरेंद्र नायारण हैं भू-माफियाओं के सरदार

होशंगाबाद। विधायक सीताशरण शर्मा ने इटारसी SDM हरेंद्र नारायण को भू-माफियाओं का सरदार बताया है. विधायक शर्मा ने SDM पर आरोप लगाया है कि भूमि में जहां अवैध कब्जे हैं, उसे नहीं हटा रहे. और गरीब निर्धन महिलाएं जो वृद्ध आश्रम में रह रहीं हैं, वहां अतिक्रमण हटाने और जुर्माना की कार्रवाई कर रहे हैं.

MLA डॉ सीताशरण शर्मा ने कहा SDM हरेंद्र नायारण हैं भू-माफियाओं के सरदार


पुराने इटारसी का रैन बसेरा वृद्ध आश्रम अवैध जगह पर बनाया गया, जिस पर दो हजार रुपए प्रति दिन के फाइन के साथ 40 लाख रूपए की रिकवरी निकाली गई है. जिसके विरोध में विधायक सीताशरण शर्मा रैन बसेरा वृद्ध आश्रम पहुंचे. और SDM हरेंद्र नायारण पर गंभीर आरोप लगाए.

विधायक शर्मा ने इस दौरान ये भी कहा कि शहर में अवैध नजूल भूमि पर अतिक्रमण करने वाले लोगों की शिकायत उन्होंने कलेक्टर और उच्च अधिकारी से की. जिन पर आज तक SDM ने कोई कार्रवाई नहीं की है.

होशंगाबाद। विधायक सीताशरण शर्मा ने इटारसी SDM हरेंद्र नारायण को भू-माफियाओं का सरदार बताया है. विधायक शर्मा ने SDM पर आरोप लगाया है कि भूमि में जहां अवैध कब्जे हैं, उसे नहीं हटा रहे. और गरीब निर्धन महिलाएं जो वृद्ध आश्रम में रह रहीं हैं, वहां अतिक्रमण हटाने और जुर्माना की कार्रवाई कर रहे हैं.

MLA डॉ सीताशरण शर्मा ने कहा SDM हरेंद्र नायारण हैं भू-माफियाओं के सरदार


पुराने इटारसी का रैन बसेरा वृद्ध आश्रम अवैध जगह पर बनाया गया, जिस पर दो हजार रुपए प्रति दिन के फाइन के साथ 40 लाख रूपए की रिकवरी निकाली गई है. जिसके विरोध में विधायक सीताशरण शर्मा रैन बसेरा वृद्ध आश्रम पहुंचे. और SDM हरेंद्र नायारण पर गंभीर आरोप लगाए.

विधायक शर्मा ने इस दौरान ये भी कहा कि शहर में अवैध नजूल भूमि पर अतिक्रमण करने वाले लोगों की शिकायत उन्होंने कलेक्टर और उच्च अधिकारी से की. जिन पर आज तक SDM ने कोई कार्रवाई नहीं की है.

Intro:होशंगाबाद। विधायक डॉ सीताशरण शर्मा ने इटारसी एसडीएम हरेंद्र नारायण को अवैध भूमाफिया का सरगना बतलाया है। उन्होंने आरोप लगाया है कि अवैध भूमि पर जहां अतिक्रमण है वहां पर वह कब्जा नहीं हटा रहे हैं और गरीब निर्धन महिलाएं वृद्ध आश्रम में रह रही है वहां पर है अतिक्रमण हटाने और जुर्माने की कार्रवाई कर रहे हैं।Body:उल्लेखनीय है कि कल पुराने इटारसी केशव खड़ा ना के स्थित महिला वृद्ध आश्रम राम बसेरा अवैध नजूल की जगह पर अतिक्रमण कर बनाया है जिस पर 2000 प्रति दिन की पेनाल्टी के साथ 40 लाख रुपए की रिकवरी निकाली गई है जिसके विरोध में आज आशावाद एमएलए डॉ सीताशरण शर्मा रेन बसेरा वृद्ध आश्रम पहुंचे और उन्होंने एसडीएम पर गंभीर और संगीन आरोप भी लगाए।Conclusion:विधायक डॉ सीताशरण शर्मा ने कहा कि शहर में अवैध नजूल भूमि पर अतिक्रमण करने वाले लोगों की शिकायत उन्होंने कलेक्टर और उच्च अधिकारी से किए जिन पर आज तक एसडीएम ने कार्यवाही नहीं की है।
वाइट
विधायक सीताशरण शर्मा होशंगाबाद
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.