होशंगाबाद। विधायक डॉ. सीतासरन शर्मा ने कृषि उपज मंडी इटारसी के सभागार में विभिन्न विभागों की समीक्षा बैठक ली. इस दौरान राजस्व, नगर पालिका, कृषि मंडी, लोक निर्माण विभाग, पुलिस, स्वास्थ्य, पुलिस हाउसिंग, उच्च शिक्षा, महिला एवं बाल विकास, खाद्य, बिजली विभाग के कार्यों की समीक्षा की गई.
राजस्व विभाग की समीक्षा में नामांतरण प्रक्रिया की धीमी रफ्तार पर विधायक ने तहसीलदार से सवाल किया तो उनका जवाब था कि डायवर्सन के खसरा ऑनलाइन अपडेट नहीं होने से नामांतरण नहीं हो रहे हैं. विधायक ने बैठक स्थल से ही कलेक्टर धनंजय सिंह को कॉल करके तहसीलदार के रवैए पर एतराज जताया. इसके बाद तहसीलदार को बैठक से विदा कर दिया. इस दौरान डेनिस जोनाथन के फर्जी दस्तावेज के आधार पर लीज नवीनीकरण की जांच, बस स्टैंड के नए प्रस्ताव, बंगाली कालोनी विस्थापितों के पट्टों के नवीनीकरण, पुरानी इटारसी में नजूल भूमि पर रह रहे नागरिकों के नाम भू-अभिलेखों में दर्ज करने सहित मछली बाजार के लिए जमीन आवंटन पर भी चर्चा की.
विधायक डॉ.सीतासरन शर्मा ने गुजराती भवन क्षेत्र, बैंक कालोनी के पीछे भवन निर्माण/नामांतरण अनुमति नहीं होने पर सीएमओ पटले से जवाब मांगा. उन्होंने बताया कि वहां रहने वालों को एनओसी नहीं मिल रही है, जबकि 1993 से 2004 तक एनओसी मिली है. यह भूमि नगर पालिका के आधिपत्य में आ चुकी है. सीएमओ हेमेश्वरी पटले ने कहा कि वे इस मामले को देखकर समाधान निकालेंगी. इस दौरान मुख्यमंत्री शहरी अधोसंरचना के तहत नाला निर्माण की स्थिति, बीओटी, ठोस अपशिष्ट प्रबंधन जिलवानी, सूखा सरोवर पानी की टंकी भरने जैसे विषयों पर चर्चा कर निर्देश दिये गये.
समीक्षा बैठक में आयुष्मान कार्ड बनाने में आ रही परेशानी की ओर ध्यान दिलाया गया. डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी शासकीय अस्पताल के अधीक्षक डॉ.एके शिवानी ने बताया कि कॉमन सर्विस सेंटरों में आयुष्मान के रजिस्ट्रेशन का काम चल रहा है. अस्पताल में भी आयुष्मान कार्ड का काम तेजी पर है, इसके लिए समग्र होना जरूरी है, नगर पालिका से इस पर सहयोग की आवश्यकता है. इस पर विधायक ने कहा कि आयुष्मान में शिकायतें हैं, आप मॉनिटरिंग करें. शहर में 43 कॉमन सर्विस सेंटरों पर आयुष्मान के रजिस्ट्रेशन किये जा रहे हैं. विधायक डॉ.सीतासरन शर्मा ने नागरिकों से कहा है कि वे इन सेंटरों पर जाकर आयुष्मान कार्ड के लिए जरूरी कार्यवाही पूर्ण कराएं ताकि केन्द्र की इस योजना का लाभ मिल सके.