होशंगाबाद। डोलरिया तहसील के धर्म जागरण संगठन ने डोलरिया थाने में पालघर में संतों की हुई निर्मम हत्या को लेकर राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा है, ज्ञापन के द्वारा इस घटना की न्यायीक जांच करते हुए दोषियों को सजा की मांग की है.
ज्ञापन में संगठन के कार्यकर्ताओं ने बताया कि पालघर में साधुओं की हुई निर्मम हत्या की धर्म संगठन घोर निंदा करता है, इसमें हिंदू समाज को नीचा दिखाने और हिंदू समाज के संतों की हत्या कर क्षेत्र में विशिष्ट समुदाय या राजनीतिक पार्टियां अपना दबदबा दिखाने की कोशिश की हैं.
संगठन का कहना है कि 'हम सभी धर्म जागरण संगठन के कार्यकर्त्ता शासन-प्रशासन से न्यायिक जांच कर दोषियों को जल्द से जल्द फांसी की सजा दिए जाने की मांग करते हैं. जिससे इस तरह के कृत्य की पुनरावृत्ति न हो'.