होशंगाबाद। कड़ाके की ठंड और कोहरे की चपेट में पूरा उत्तर भारत है. आलम यह है कि जहां सूर्य देवता के दर्शन के लिए लोग प्रार्थना कर रहे हैं. तो वहीं देश के कई इलाकों में ठिठुरन ने लोगों को परेशानी में डाल दिया है. कोहरा और सर्दी का असर अब ट्रेनों पर भी देखने को मिल रहा है. मध्यप्रदेश के सबसे बड़े रेलवे जंक्शन इटारसी में दिल्ली और उत्तर भारत से आने वाली ट्रेनें लेट हो रही है. जिसका सीधा असर यात्रा कर रहे यात्रियों पर पड़ रहा है. रेलवे बोर्ड ने कई गाड़ियों के समय में परिवर्तन किया है.
ठंड की वजह से दिल्ली सहित उत्तर भारत की सभी रुटों की ट्रेन 6 से 7 घंटे की देरी से चल रही है. जिससे रेल यातायात भी बुरी तरह से प्रभावित हो रहा है. इटारसी रेलवे जंक्शन पर देरी से पहुंच रही है ट्रेनों का इंतजार कर रहे यात्री यहां परेशान होते दिखे.
उत्तर भारत से आने वाली आधा दर्जन से अधिक ट्रेनें हुई लेट
गुवाहाटी एक्सप्रेस 6:30 घंटे
कर्नाटका 3 घंटे
तमिलनाडु ढाई घंटे
दक्षिण एक्सप्रेस 2 घंटे
ताप्ती गंगा 2 घंटे
साकेत एक्सप्रेस डेढ़ घंटे
अमरकंटक एक्सप्रेस 1 घंटे की देरी से चल रही है.