होशंगाबाद। सिवनी मालवा में सड़कों की हालत जर्जर है, आलम ये है कि सड़कों पर गड्ढे नहीं बल्कि गड्ढों में सड़क कहना अतिश्योक्ति नहीं होगी. सिवनी-मालवा के बाई पास रोड इतने खराब हैं कि लोग वहां से निकलने से पहले भगवान को याद करते हैं. रोजाना दुर्घटनाएं होती रहती हैं, कई बार शिकायत के बाद भी इस ओर ध्यान तक नहीं दिया गया है.
सरकार भले ही सड़कों के लिए करोड़ों रूपये खर्च कर रही है, लेकिन लापरवाह अधिकारियों व ठेकेदारों के गठजोड़ के चलते बाई पास रोड बद से बदतर हो गया है, ऐसा नहीं है कि इसका सुधार नहीं किया गया. बाई पास बनने से अब तक लगभग 2 से 3 बार मरम्मत किया जा चुका है, लेकिन सड़क के हाल जस के तस बने हुए हैं.
बाई पास सड़क सिर्फ नाम की ही रह गई है. इन सड़कों पर डामर तो दूर गिट्टी तक नहीं दिखती. हर दो मीटर पर बड़े और गहरे गड्ढे मिल जाते हैं, जिससे राहगीरों का निकलना मुश्किल हो जाता है. बारिश के पानी ने इन सड़कों का अस्तित्व ही खत्म कर दिया है, सड़कों पर निकलने वाले लोग भगवान का नाम लेकर अंदाज से ही निकलते हैं, बाइक चालकों का फिसलना तो आम बात है, कई बार शिकायत करने पर भी सड़क का मेंटेनेंस नहीं हुआ, अब यहां से निकलने वाले लोग विभाग को कोसते हुए निकलते हैं.