होशंगाबाद। जिले में अवैध शराब की तस्करी करने वालों पर प्रशासन की कड़ी नजर है, पुलिस ने कार्रवाई करते हुए. बालागंज में एक घर में छापा मारा और वहां से 650 किलो महुआ लहान और 75 लीटर बाथ भट्टी शराब जब्त की है. इसके अलावा लगभग 7 पेटी अगल-अलग ब्रांड की शराब को भी पुलिस ने जब्त किया है. वहीं पुलिस ने महेंद्र कोड़ा नाम के आरोपी को गिरफ्तार किया है. ये कार्रवाई सहायक जिला आबकारी अधिकारी पंजाब राव पोटफोडे और टीआई कोतवाली संतोष सिंह चौहान के नेतृत्व में की गई. इसके अलावा अन्य आरोपियों को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
- अवैध शराब के खिलाफ प्रशासन की कार्रवाई
- नेहा पति गजेंद्र मेषकर 30 किलो महुआ लाहन एवं 5 लीटर शराब
- संगीता पति जीतू मेषकर 38 पाव देसी ओर 20 लीटर हाथ भट्ठी शराब
- गुड्डी बाई पति ब्रम्हा कुचबंदिया 100 किलो लाहन
- मीरा बाई पति हीरा कुचबंदिया 10 पाव हाथ भट्ठी शराब
- महेंद्र कोड़ा पिता महेश 7 पेटी शराब
इस कार्रवाई में एक प्रकरण पर विवेचना जारी है, शनिवार की कार्रवाई में जब्त की गई शराब की अनुमानित कीमत लगभग 90 हज़ार रुपये बताई जा रही है.