ETV Bharat / state

सौकड़ों किलोमीटर नंगे पैर घर वापसी कर रहे मजदूर, पुलिस ने बांटी चप्पलें

कोरोना काल में मजदूरों को घर वापसी के दौरान तरह-तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में पुलिस भी लोगों की मदद में जुटी हुई है. शुक्रवार को इटारसी पुलिस ने एक बूट हाउस के सहयोग से शहर से निकलने वाले प्रवासी मजदूरों को फ्री में जूते-चप्पल बांटे.

itarsi police of hoshangabad district distributed shoes to migrant workers
इटारसी पुलिस ने नंगे पैर प्रवासी मजदूरों को चप्पल बांटी
author img

By

Published : May 15, 2020, 5:04 PM IST

होशंगाबाद। कोरोना वायरस संक्रमण की इस जंग में पुलिस अपनी भूमिका निभा रही है. लोगों के बीच पुलिस के जवान नए-नए प्रयोग करते नजर आ रहे हैं. इटारसी पुलिस की डायल-100 के कांस्टेबल ने स्थानीय लोगों की मदद से नंगे पैर जा रहे मजदूरों का निशुल्क चप्पल वितरित कीं. यह चप्पलें शहर के एक बूट हाउस द्वारा मुहैया कराई गई हैं.

लॉकडाउन के दौरान देशभर से हजारों प्रवासी मजदूर सैकडों किलोमीटर पैदल चल कर इटारसी से निकल रहे हैं. भीषण गर्मी में कई के पास पैरो में पहनने के लिए कुछ भी नहीं है तो कईयों के चप्पल-जूते इतनी टूट चुके हैं. जिससे मजदूरों चलने में काफी कठिनाई हो रही है.

शुक्रवार को एक बूट हाउस के सहयोग से डायल हंड्रेड में लगे कांस्टेबल गुलशन कुमार सोनी और उनके साथियों ने ऐसे मजदूरों के लिए कुल 200 जोड़ी चप्पलों की व्यवस्था की.इस दौरान जरूरतमंदों के लिए चप्पलें बांटी. साथ ही साथ बची चप्पलों को शहरों में लगे बाहरी चेक पोस्टों पर वितरण किया गया, जिससे चेकपोस्ट से नंगे पैर निकल रहे लोगों को यह चप्पल बांटी जा सके.

होशंगाबाद। कोरोना वायरस संक्रमण की इस जंग में पुलिस अपनी भूमिका निभा रही है. लोगों के बीच पुलिस के जवान नए-नए प्रयोग करते नजर आ रहे हैं. इटारसी पुलिस की डायल-100 के कांस्टेबल ने स्थानीय लोगों की मदद से नंगे पैर जा रहे मजदूरों का निशुल्क चप्पल वितरित कीं. यह चप्पलें शहर के एक बूट हाउस द्वारा मुहैया कराई गई हैं.

लॉकडाउन के दौरान देशभर से हजारों प्रवासी मजदूर सैकडों किलोमीटर पैदल चल कर इटारसी से निकल रहे हैं. भीषण गर्मी में कई के पास पैरो में पहनने के लिए कुछ भी नहीं है तो कईयों के चप्पल-जूते इतनी टूट चुके हैं. जिससे मजदूरों चलने में काफी कठिनाई हो रही है.

शुक्रवार को एक बूट हाउस के सहयोग से डायल हंड्रेड में लगे कांस्टेबल गुलशन कुमार सोनी और उनके साथियों ने ऐसे मजदूरों के लिए कुल 200 जोड़ी चप्पलों की व्यवस्था की.इस दौरान जरूरतमंदों के लिए चप्पलें बांटी. साथ ही साथ बची चप्पलों को शहरों में लगे बाहरी चेक पोस्टों पर वितरण किया गया, जिससे चेकपोस्ट से नंगे पैर निकल रहे लोगों को यह चप्पल बांटी जा सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.