होशंगाबाद। अयोध्या में राममंदिर निर्माण के लिए होने वाले भूमिपूजन की पूर्व संध्या पर घरों में लोगों ने दीपक जलाकर उत्सव मनाया. इस दौरान कई घरों में लाइटें जलाकर उत्सव मनाया गया. वहीं भाजपा कार्यकर्ताओं ने भी अपने घरों के बाहर आंगन में दीप जलाकर खुशियां मनाई है.
भाजपा नगरमंत्री मनीष परदेशी ने बताया कि कोरोना संक्रमण के चलते किसी भी सार्वजनिक स्थान पर राममंदिर निर्माण के भूमिपूजन का उत्सव नहीं मनाया गया है. इसलिए सभी कार्यकर्ताओं ने अपने घरों पर घी के दीपक जलाएं. तो वहीं भाजपा जिला कार्यालय में भी भाजपा ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए दीप जलाया है
बुधवार को भूमिपूजन के समय कार्यकर्ता भाजपा कार्यालय पर रामधुन लगाकर राम नाम जप रहे हैं, और शाम को सभी अपने घरों में दीपोत्सव मनाएंगे. राम मंदिर के भूमि पूजन को लेकर घरों में लाइटें लगाकर खुशी भी मनाई जा रही हैं.