होशंगाबाद। अनंत चतुर्दशी के मौके पर जहां प्रदेश सहित देशभर में भगवान गणेश की प्रतिमाओं का विसर्जन किया जा रहा है, वहीं दूसरी तरफ होशंगाबाद जिले में एक अनोखे तरीके से भगवान गणेश की प्रतिमा का विसर्जन देखने को मिला. जहां गोबर से बने स्वास्थ्य के गणेश को धान के खेत में विसर्जित किया गया.
नर्मदापुर युवा मंडल द्वारा गोबर से निर्मित "स्वास्थ्य के गणेश" का विसर्जन हरदा रोड़ स्थित एक धान के खेत में विधि-विधान के साथ पूजा और अभिषेक करके किया गया. वहीं नर्मदापुर युवा मंडल के मनीष परदेशी ने बताया कि गोबर से बनी गणेश की प्रतिमा का विसर्जन खेत में किया गया. जिससे प्रतिमा में लगा गोबर जैविक खाद के रूप में उपयोग होगा. उन्होंने ये भी बताया कि समिति के सदस्यों ने पहले नर्मदा का जल लाकर गणेश जी का प्रतीकात्मक विसर्जन किया, जिसके बाद खेत में लगे ट्यूबवेल के जल से प्रतिमा का विसर्जन किया गया.
वहीं गणेश विसर्जन के चल समारोह में प्रसाद के रूप में श्रद्धालुओं को जैविक खाद और पौधे बांटे गए. ये अनोखा प्रयोग लोगों को जैविक खाद के प्रति जागरूक करने के लिए किया गया था.