होशंगाबाद। एक साल पूर्व सूबे के मुखिया ने होशंगाबाद का नाम बदलने की घोषणा की थी. सोमवार को नर्मदा जयंती पर प्रशासन ने होशंगाबाद का नाम नर्मदापुरम करने का नोटिफिकेशन जारी किया है. कल मंगलवार को सीएम शिवराज सिंह चौहान जल मंच से नाम परिवर्तन की औपचारिकता पूरी करेंगे. नर्मदा जयंती पर्व की शुरुआत मंगलाचरण पूजन के साथ हुई.
नर्मदा जयंती समारोह का आगाज
नर्मदांचल के लोकोत्सव नर्मदा जयंती महोत्सव का शुभारंभ सोमवार सुबह मंगलाचरण के साथ हुआ. दो दिवसीय नर्मदा जयंती कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण मंगलवार शाम को होने वाला कार्यक्रम होगा, जिसमें जल मंच से मां नर्मदा का अभिषेक-पूजन होगा.जयंती समारोह के अंतर्गत पहले दिन मां नर्मदा का अभिषेक-पूजन किया गया. नर्मदा नगरी में पुण्य सलिला मां नर्मदा का दो दिवसीय जन्मोत्सव नित्य नर्मदा आरती समिति एवं नर्मदा महोत्सव आयोजन समिति द्वारा शुरू किया गया.
![Government issued notification](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/mp-hos-01-narmadajaynti-nam-chenj-rtu-mp10062_07022022163212_0702f_1644231732_128.jpg)
मुख्य कार्यक्रम कल, सीएम होंगे शामिल
मंगलवार दोपहर सेठानी घाट पर मां नर्मदा का जन्मोत्सव मनाया जाएगा एवं मुख्य कार्यक्रम शाम 6 बजे से होगा, जहां प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान जल मंच से मां नर्मदा का अभिषेक कर प्रदेश के उज्जवल भविष्य की प्रार्थना मां नर्मदा से करेंगे. इस कार्यक्रम में हजारों की संख्या श्रद्धालु शामिल होंगे. इस दौरान मां नर्मदा की भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी एवं जलमंच से मां नर्मदा का अभिषेक किया जायेगा.
(Hoshangabad is now Narmadapuram) (Narmada Jayanti Celebrations) (Narmada Jayanti Mahotsav 2022)