होशंगाबाद। चुनाव की प्रक्रिया सरल बनाने और मतदाताओं की सुविधा के लिए चुनाव आयोग लगातार कई प्रयास कर रहा है. होशंगाबाद जिला निर्वाचन आयोग ने वोटिंग की जानकारी देने के लिए "होशंगाबाद इलेक्शन" नाम से एक मोबाइल ऐप बनाया है. अब मोबाइल पर एक क्लिक करके वोटर्स को चुनाव से संबंधित कई जानकारियां मिल जाएंगी.
इलेक्शन होशंगाबाद ऐप का यूज कर हम अपने पोलिंग बूथ पर वोट देने के लिए लाइन में खड़े लोगों की संख्या जान सकते हैं. जिससे क्यू स्टेटस का नाम दिया गया है. ऐप में मैप का ऑप्शन दिया गया है, जिसका उपयोग कर नेविगेशन से पोलिंग बूथ तक अधिकारी और वोटर पहुंच सकते हैं. वहीं ये ऐप आम वोटर्स के साथ चुनाव ड्यूटी में लगे सभी कर्मचारियों के लिए भी उपयोगी है. इसमें कर्मचारियों की सभी तरह की जानकारी उपलब्ध कराई गई है. सभी पोलिंग बूथों के अधिकारियों, बीएलओ सहित पुलिस के अधिकारी के फोन नंबर की जानकारी दी गई है.
फिलहाल इस ऐप को जिले में करीब डेढ़ हजार से अधिक लोग डाउनलोड कर चुके हैं और जिला निर्वाचन इसे लगातार लोगों तक पहुंचाने की कोशिश कर रहा है.