होशंगाबाद। जिले के इटारसी के छोटे से गांव चांदौन में रहने वाले हॉकी खिलाड़ी विवेक सागर प्रसाद (Hockey player vivek sagar) को अब अर्जुन अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा. 13 नवंबर को राष्ट्रपति के हाथों विवेक सागर प्रसाद सम्मानित होंगे. विवेक सागर प्रसाद दीपावली त्योहार (Diwali 2021) के चलते अपने गांव चादौन पहुंचे हुए हैं. विवेक ने बताया कि उन्हें बहुत खुशी हो रही है कि उन्हें साल 2021 के लिए अर्जुन अवार्ड के लिए चुना गया है.
खुद को इंप्रूव करेंगे विवेक
विवेक ने बताया कि यह अवार्ड उन्हें बहुत मोटिवेशन देगा. इस अवार्ड से वह खुद को और इंप्रूव करेंगे और देश-प्रदेश के लिए बड़े स्तरों पर मेडल लाएंगे. उन्होंने बताया कि अवार्ड के बाद अपेक्षाएं और बढ़ जाती हैं. उनका अगला लक्ष्य जूनियर वर्ल्ड कप में बेहतरीन प्रदर्शन करना है, ताकि टीम चैंपियन बन कर वापस आए.
डीएसपी के पद पर भी तैनात हैं विवेक सागर
बता दें कि हाल ही में टोक्यो ओलंपिक में विवेक सागर प्रसाद ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए गोल दागकर भारत की टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी. विवेक सागर मध्यप्रदेश पुलिस विभाग में डीएसपी के पद पर भी तैनात हैं.
कई अवार्ड हैं विवेक के नाम
विवेक सागर इंडियन जूनियर हॉकी टीम की कप्तानी कर चुके हैं. 2019 में 'हॉकी स्टार्स अवार्ड्स' में विवेक को 'राइजिंग स्टार ऑफ द ईयर' के खिताब से भी नवाजा जा चुका है. लक्ष्य को पाने की ललक ने उन्हें भारतीय हॉकी की राष्ट्रीय टीम में जगह दिलाने में मदद की.
विवेक हॉकी की ओलंपिक टीम में चुने जाने से पहले कई बड़ी प्रतियोगिताओं में भारतीय टीम का हिस्सा रह चुके हैं.
साल 2018 में उन्होंने नेशनल टूर्नामेंट, कॉमनवेल्थ गेम्स, चैम्पियन्स ट्रॉफी, यूथ ओलम्पिक, न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज, एशियन गेम्स और साल 2019 में अजलान शाह हॉकी टूर्नामेंट और आस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज जैसी अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भारतीय टीम के हिस्सा रह चुके हैं. विवेक सागर को 'यूथ-ओलम्पिक' में 'बेस्ट-स्कोरर' और 'फाइनल सीरीज भुवनेश्वर' में 'बेस्ट जूनियर प्लेयर अवॉर्ड' से भी सम्मानित किया जा चुका है. विवेक अब तक 62 से ज्यादा अंतरराष्ट्रीय मैच खेल चुके हैं.