होशंगाबाद। कोरोना मुक्त हो चुके होशंगाबाद में एक बार फिर कोरोना ने दस्तक दी है. कोठी बाजार निवासी एक बुजुर्ग की इलाज के दौरान जबलपुर में मौत हो गई है. मौत से पहले बुजुर्ग की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. दो दिन से उसका जबलपुर में उसका इलाज चल रहा था. मरीज हाईकोर्ट के जज का ससुर था. तबीयत खराब होने पर दो दिन पहले ही उसे अस्पताल में एडमिट किया गया था. मरीज 18 दिन पहले ही मुंबई से लौटकर होशंगाबाद आया था और 4 जुलाई को जबलपुर गया था.
मृतक बुजुर्ग की पत्नी की भी रिपोर्ट पॉजिटिव आने के साथ ही उन्हें जबलपुर कोविड-19 सेंटर में इलाज के लिए भर्ती किया गया है. ये जानकारी लगने के बाद अलर्ट हुए प्रशासन ने कोठी बाजार स्थित दंपति के निवास स्थान जाकर जानकारी ली और मृतक की मां को भी एहतियातन कोविड-19 सेंटर में भर्ती कराया गया है.
इसके अलावा उनके संपर्क में आए 23 लोगों को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने होम क्वॉरेंटाइन किया है. साथ ही आसपास के क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन घोषित कर बंद कर दिया गया है. यह होशंगाबाद शहर में कोरोना के मरीज की पहली और जिले में चौथी मौत है.