होशंगाबाद। फिल्म छपाक के प्रमोशन के दौरान अभिनेत्री दीपिका पादुकोण अचानक जेएनयू पहुंची, जिसके बाद शुरू हुआ विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. मध्यप्रदेश सरकार ने जहां फिल्म के रिलीज होने से पहले ही उसे टैक्स फ्री कर दिया, तो वहीं बीजेपी ने प्रदेश सरकार के फैसले पर सवाल उठा दिए हैं. इसी दौरान नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव की जुबान फिसल गई और उन्होंने दीपिका पादुकोण को लेकर विवादित बयान दे दिया.
भार्गव ने कहा कि दीपिका पादुकोण और प्रदेश सरकार की विचारधारा एक जैसी है. अभिनेत्री दीपिका फुटेज लेने के लिए इस तरह के कदम उठा रही हैं. दरअसल दीपिका पादुकोण की फिल्म को मध्यप्रदेश में टैक्स फ्री कर दिया गया है. वहीं दीपिका पादुकोण जेएनयू में छात्रों से मिलने प्रदर्शन के दौरान पहुंची थीं. इसके बाद से ही वे विवादों में घिर गई हैं. दीपिका की आड़ में नेता प्रतिपक्ष ने कांग्रेस पर हमला किया है. बता दें गोपाल भार्गव नागरिकता संशोधन कानून पर आयोजित बौद्धिक संगोष्ठी में शामिल होने होंशगाबाद पहुंचे थे. यहां उन्होंने संगोष्ठी को संबोधित कर यह विवादित बयान दिया.