होशंगाबाद। इटारसी शहर में कोरोना संक्रमण की बढ़ती संख्या को लेकर स्थानीय प्रशासन और पुलिस ने सख्त कदम उठाना शुरू कर दिया है. एक ओर कोरोना कर्फ्यू का उल्लंघन करने पर 4 दुकानदारों की दुकान एसडीएम ने सील की, तो वहीं दूसरी ओर वाहनों से बेवजह घूम रहे लोगों के खिलाफ भी कार्रवाई सख्त कर दी है.
रविवार को पुलिसकर्मियों ने बाजार में बेवजह वाहन घूम रहे युवाओं को सख्ती से समझािश दी. एसडीएम सहित प्रशासनिक अमले ने बाजार सहित आसपास के क्षेत्रों का सघन दौरा किया. इस दौरान तीन दुकानदारों की दुकान खुली मिलने पर कोरोना कर्फ्यू के उल्लंघन के तहत कार्रवाई करते हुए सील की गई.
शहडोल में बिना वजह घूमने वालों को पुलिस ने लगवाई उठक-बैठक
सड़क पर बेवजह घूमने वालों को दिखाया डंडा
शनिवार और रविवार को टोटल लॉकडाउन के दौरान शहर के जयस्तंभ चौक, चिकमंगलूर चौराहे, फल बाजार और दूसरे क्षेत्रों में बेवजह घूम रहे लोगों को पुलिस कर्मचारियों ने सख्ती दिखाई. कुछ को डंडा दिखाया तो को फटकार लगाई.
यह है जिले की स्थिति
रविवार को कुल कोरोना पॉजिटिव 177 केस हैं. जिनमें होशंगाबाद में 23, इटारसी में 34, सिवनीमालवा में 05, सोहागपुर में 07, पिपरिया में 31, बनखेड़ी में 32, केसला में 22, डोलरिया में 06 और बाबई में 17 हैं.