होशंगाबाद/शिवपुरी। होशंगाबाद जिले की सिवनी-मालवा तहसील में मिलावट से मुक्ति अभियान के तहत शहर में लगातार एक्सपायरी सामान बेच रहे दुकानदारों पर एसडीएम अखिल राठौर ने शासन के निर्देश के बाद दुकानों पर जाकर एक्सपायरी सामान की जांच की. इस दौरान जहां एक्सपायरी सामान निकला उसे जब्त कर तुरंत नष्ट किया गया. कार्रवाई से नाराज व्यापारी एकत्रित होकर SDM से मिलने तहसील कार्यालय पहुंचे.
शिवपुरी जिले में कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह के निर्देश पर फूड सेफ्टी और राजस्व विभाग के अमला खाद्य पदार्थों की जांच के लिए अभियान चला रहा है. इसी अभियान के तहत बुधवार को फूड सेफ्टी एवं राजस्व विभाग की संयुक्त टीम ने बैराड़ नगर में खाद्य पदार्थों की जांच को लेकर चेकिंग अभियान चलाया. टीम ने बैराड़ से शिव मिष्ठान भंडार की दुकान से पनीर और मनीष दूध डेयरी की दुकान से दूध का सैंपल लिया, जो जांच के लिए लैब भेजा गया.