होशंगाबाद। जिले के इटारसी में पाटलीपुत्र-यशवंतपुर एक्सप्रेस में ट्रेन में बिना टिकट यात्रा कर रहे कराटे खिलाड़ियों से जब टीसी ने टिकट देखने के लिए मांगी, तो वे भड़क उठे और उन्होंने मिलकर टीटीई के साथ मारपीट कर दी. कुछ आरोपियों को जीआरपी ने बैतूल में उतार लिया और कुछ खिलाड़ियों को इटारसी में उतारा गया.
बता दें कि मंगलवार को यशवंतपुर-पाटलीपुत्र एक्सप्रेस से दस कराटे खिलाड़ियों का समूह यात्रा कर पटना जा रहा था. यहां नागपुर से ट्रेन में टिकट चेक करने के लिए टीटीई चढ़े थे. इनमें से एक टीटीई लोकेंद्र बाउसे एस 6 कोच पर पहुंचे. टीसी ने कराटे खिलाड़ियों से जब टिकट मांगी, तो तीन युवकों के पास टिकट नहीं मिला. वहीं टिकट मांगने से बाकी खिलाड़ी भड़क उठे, जिसके बाद उन्होंने टीटीई से अभद्रता करते हुए मारपीट की. इस मामले की सूचना अन्य टीटीई स्टाफ को मिलने पर उन्होंने बैतूल जीआरपी से शिकायत की. इसके बाद बैतूल में आरोपियों को जीआरपी ने उतार लिया, जिनसे पूछताछ जारी है.
वहीं इटारसी जीआरपी ने भी ट्रेन को अटेंड किया और एस्कॉर्ट के हेड टीटीई डेनियल जेबियर फ्रांसिस की शिकायत पर जीआरपी ने पांच खिलाड़ियों को ट्रेन से नीचे उतारा, जिनमें से तीन के पास टिकट नहीं था और उनमें से शिक्षा, रौनक, मुन्ना कुमार, राजेश कुमार, विकास और अमरजीत शामिल हैं.