होशंगाबाद। जिले के सारणी में चल रही फिल्म धाकड़ की शूटिंग के दौरान कुछ समय निकालकर फिल्म अभिनेता अर्जुन रामपाल अपनी पत्नी और बेटी के साथ सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के बोरी रेंज के चूरना में जंगल सफारी के लिए पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने करीब ढाई घंटे तक जंगल सफारी का भ्रमण किया. इस दौरान अभिनेता अर्जुन रामपाल ने वन विभाग में पदस्थ अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ फोटो भी खिंचवाई. साथ ही सतपुड़ा टाइगर रिजर्व की खूबसूरती की प्रशंसा की.
करीब 1 माह से चल रही है शूटिंग
करीब 1 माह से फिल्म धाकड़ की शूटिंग नर्मदापुरम संभाग में चल रही है. जिसके चलते यहां कुछ समय पहले कंगना रनौत ने भी मध्यप्रदेश के हिल स्टेशन होशंगाबाद के पचमढ़ी में भी फिल्म के कुछ सीन शूट किये गए हैं. फिल्म के आगे की शूटिंग बैतूल सारणी में चल रही है.
कंगना ने एमपीटी को किया था ट्वीट
कुछ समय पहले आई कंगना रनौत ने भी फिल्म धाकड़ की शूटिंग के दौरान ट्वीट कर पचमढ़ी की सुंदरता के बारे में जमकर तारीफ की थी. जिसमें पचमढ़ी की फोटो शेयर कर कंगना ने लिखा था कि मध्यप्रदेश भव्यता से भी परे है. जिसके रिप्लाई में मध्य प्रदेश टूरिज्म विभाग ने भी री ट्वीट कर उन्हें धन्यवाद दिया था.