होशंगाबाद। जिले के इटारसी में मंगलवार को वेस्ट सेंट्रल रेलवे मजदूर यूनियन के सदस्यों ने चक्काजाम कर दिया, उन्होंने कहा कि आश्वासन के बावजूद रोड का निर्माण नहीं किया जा रहा है, जिले के इटारसी में मंगलवार को वेस्ट सेन्ट्रल रेलवे मजदूर यूनियन के मंडल सचिव आरके यादव के नेतृत्व में इटारसी की पांचों शाखा ने यार्ड ग्वाल बाबा से सैलानी बाबा तक पहुंच मार्ग जर्जर होने का विरोध किया और भगत सिंह नगर रोड पर चक्का जाम कर प्रदर्शन किया.
यूनियन के संगठन मंडल सचिव आरके यादव ने कहा कि बीते एक साल से रेल प्रशासन आश्वासन पर आश्वासन दिए जा रहा है, लेकिन रोड में कोई सुधार नहीं हुआ है. लगातार रेल कर्मचारी और आम नागरिक खराब रोड पर दुघर्टना के शिकार हो रहे हैं. इस रोड पर जल्द अतिक्रमण हटाकर रोड का मरम्मत कराया जाए.
वहीं मौके पर रेलवे ADEN मतीन खान पहुंचे और प्रदर्शन स्थल पर संघ संगठन को भरोसा दिलाया कि जल्द से जल्द रेल प्रशासन रोड निर्माण कार्य कराएगा.