होशंगाबाद। जिले के इटारसी में सरकारी अस्पताल में कोरोना वैक्सीनेशन का आज ड्राई रन हुआ. इसमें आज करीब 30 हितग्राहियों को कोविन एप में रजिस्ट्रेशन के एसएमएस के जरिये सूचना देने दी गई थी, जिससे लोग अस्पताल पहुंचे. ड्राई रन के लिए सरकारी अस्पताल में सभी तैयारी पहले ही की जा चुकी थी. साथ ही किस प्रकार मरीज का रजिस्ट्रेशन होगा कितनी देर में उसे वैक्सीन लगाई जाएगी, टीकाकरण रूम में किस प्रकार वैक्सीन दी जाएगी, इसकी रिहर्सल की गई. ड्राई रन के दौरान अस्पताल अधीक्षक एके शिवानी, डॉ आरके चौधरी मौजूद रहे.
इटारसी सरकारी अस्पताल में सुबह 9 से 11 बजे तक ड्राई रन चलाया गया. वैक्सीन के ड्राय रन के लिए 30 लोग अस्पताल पहुंचें और वैक्सीन के ड्राई रन में शामिल हुए. कोरोना वैक्सीन आने के बाद पहले चरण में 750 लोगों को टीकाकरण किया जाएगा. इनमें सरकारी और प्राइवेट अस्पताल के डॉक्टर, स्टॉफ, पुलिस, प्रशासनिक अधिकारियों स्टॉफ को वैक्सीनेशन में शामिल किया गया है.
पहले फ्रंटलाइन को लगेगी वैक्सीन
सरकारी अस्पताल अधीक्षक एके शिवानी ने बताया कि 450 सरकारी डाक्टरों व स्वास्थ्य कर्मियों के अलावा 300 प्राइवेट डॉक्टर व स्टॉफ को वैक्सीन दी जाएगी. ड्राई रन के जरिए एक रिपोर्ट तैयार की जाएगी और सरकार के स्वास्थ्य विभाग को सौंपी जाएगी. आज इसी के तहत इटारसी में ड्राई रन किया गया. उल्लेखनीय है जिले में कोरोना संक्रमण के अब 3 हजार 670 मामले हो चुके है और 3 हजार 549 इनमें से स्वस्थ हो चुके हैं. वहीं जिले भर में कोरोना से 61 लोगों की मौत हो चुकी है.