होशंगाबाद। बेरोजगारों को रोजगार और युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए आज होशंगाबाद के नर्मदा महाविद्यालय में रोजगार मेले का आयोजन किया गया. रोजगार मेले में लगभग 741 युवाओं ने हिस्सा लिया, जिसमें से 298 युवाओं का प्राथमिक रूप से चयन किया गया. मेले में 19 कंपनियों ने हिस्सा लिया.
महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष माया नारोलिया ने मेले में आए युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि वे लगातार सकारात्मक प्रयासों से अपने लक्ष्य की ओर आगे बढ़ें. रोजगार मेलों के माध्यम से युवाओं की योग्यता अनुरूप रोजगार उपलब्ध कराया जा रहा है. साथ ही उन्होंने बताया कि जिले में प्रतिमाह रोजगार मेलों का आयोजन किया जाएगा, जिसके जरिए जिले के युवा लाभ उठा सकते हैं.
उद्योग परामर्श से युवाओं को दी गई जानकारियां
युवाओं को रोजगार के बेहतर अवसर मिले, इस उद्देश्य से रोजगार मेले में उद्योग परामर्श कार्यशाला आयोजित की गई. कार्यशाला में युवाओं को जिले और प्रदेश के विभिन्न ओद्योगिक, व्यवसायिक प्रतिष्ठानों में रोजगार के लिए आवश्यक तकनीकी कौशल के साथ प्रशिक्षण के लिए परामर्श दिया गया.
निजी नियोक्ता कंपनियों ने लगाए 19 स्टॉल
रोजगार मेले में युवाओं के चयन और काउंसलिंग के लिए निजी नियोक्ता कंपनियों ने कुल 19 स्टॉल लगाए. नियुक्त कंपनियों में प्रमुख रूप से नवकिसान बायो प्लांटिक, सक्सेस स्टैअर, एबी माइक्रो फाइनेंस, गौरव इंडस्ट्रीज भोपाल, एसआईएस अनूपपुर, ग्रोथ इंडिया भोपाल, कार्लसन हॉलिडे भोपाल, एक्सिस बैंक, एमएमआर रिसर्च भोपाल, एसबीआई लाइफ, नेचुरल बेविक प्राइवेट लिमिटेड, ग्रीन वर्ल्ड बायो फर्टिलाइजर, आईएफबीआई, समर्थ इंडस्ट्रीज, यूथ पावर, एचआर इंजीनियरिंग और ए क्यूमनी टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड ने अपने स्टॉल लगाए. निजी नियुक्त कंपनियों ने फील्ड ऑफिसर, टेलीकॉलर, लोन ऑफिसर सहित अन्य आकर्षक पदों पर युवाओं का चयन किया.