होशंगाबाद। जिले के सिवनी मालवा तहसील में जब एक ओर पूरे नगर में दीपावली के त्योहार की धूम थी, तभी एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है. उपनगरी बानापुरा के दुर्गा कॉलोनी स्थित एक आवास में एक ही परिवार के तीन लोगों की लाश मिली है. घटना की सूचना पर एसडीओपी, थाना प्रभारी घटना स्थल पर पहुंचे और पूरे घर को सील कर दिया. वहीं पुलिस मामले की अग्रिम जांच में जुट गई है.
एफएसएल की टीम भी मौके पर पहुंची
प्राप्त जानकारी के अनुसार, मृतकों में एक सुनील नामदेव उम्र लगभग 36 वर्ष उसकी पत्नी सुनीता नामदेव एवं उनका एक 12 वर्षीय पुत्र है. वहीं जिले से पुलिस अधीक्षक डॉक्टर गुरकरण सिंह एवं सिवनी मालवा एसडीएम अखिल राठौर भी घटना स्थल पर पहुंच गए हैं. एफएसएल टीम ने मौके पर पहुंचकर शव का परिक्षण किया. इसके साथ ही घटना स्थल से फिंगर प्रिंट भी लिए. डॉग स्क्वायड घटना स्थल से बानापुरा रेलवे स्टेशन तक गए, इसके आगे नहीं गए.
पोस्टमार्टम के लिए भेजे तीनों शव
घटना की जानकारी मिलते ही पूरे मोहल्ले में हड़कंप मच गया और घटनास्थल पर भीड़ बढ़ गई. ऐसे में पुलिस बल तैनात किया गया. पुलिस ने पंचनामा बनाकर तीनों के शव को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया गया है. जिनका पोस्टमार्टम सुबह किया जाएगा.
9 साल की Love Story, सिर्फ 2 महीने चली शादी, ये प्रेम कहानी आपको रुला देगी!
पुलिस अधीक्षक गुरकरण सिंह ने बताया की घटना स्थल की पूरी जांच कर ली गई है. डॉग स्क्वायड और फिंगर प्रिंट की टीम यहां मौजूद है. मौके पर जो भी साक्ष्य हैं, वह कलेक्ट कर लिए गए हैं. यह मामला किसी परिचित के द्वारा किया हुआ लग रहा है. पूरी टीम जांच में जुट गई है. जल्द ही पुलिस पूरे मामले का खुलासा करेगी.