होशंगाबाद। इटारसी रेलवे स्टेशन के पास बने नाले में एक गाय गिर गई. गाय को नाले में फंसा देख स्टेशन प्रबंधक ने गो-सेवकों को सूचित किया. जिसके बाद गो-सेवकों की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन कर गाय को बाहर निकाला गया. नाले में गिरी गाय का सिर्फ मुंह ही बाहर दिख रहा था, गो-सेवकों की मदद से दलदल बन चुके नाले से बड़ी मशक्कत के बाद गाय को बाहर निकाला गया.
⦁ इटारसी रेलवे स्टेशन के पास बने नाले में फंसी गाय.
⦁ स्टेशन प्रबंधक ने गो-सेवकों की मदद से गाय को बचाया.
⦁ रेस्क्यू ऑपरेशन के जरिये गाय को नाले से बाहर निकाला गया.
⦁ कड़ी मशक्कत के बाद दलदल बन चुके नाले से बाहर निकाली गयी गाय.
⦁ नाले में गिरी गाय का सिर्फ मुंह ही बाहर दिख रहा था.