ETV Bharat / state

कोरोना फाइटर ने 2.0 से दी 100 डायल मॉर्निंग को मात

इटारसी के न्यूयार्ड मैदान में फुटबॉल प्रतियोगिता चल रही है, जहां आज सेमीफाइनल मैच में कोरोना फाइटर ने 2.0 से 100 डायल मॉर्निंग को हराया. वहीं कल दूसरा सेमीफाइनल मैच गुरुकुल 11 होशंगाबाद और रेलवे बॉयज मास्क के बीच खेला जाएगा.

Corona Fighter defeated 100 Dial Morning 2-0
कोरोना फाइटर ने 2-0 से दी 100 डायल मोर्निंग को मात
author img

By

Published : Oct 6, 2020, 10:35 PM IST

होशंगाबाद। इटारसी के न्यूयार्ड मैदान में चल रही फुटबॉल प्रतियोगिता के आज सेमीफाइनल मैच में कोरोना फाइटर ने 2.0 से 100 डायल मोर्निंग को हरा कर फाइनल में अपनी जगह बना ली. वहीं कल दूसरा सेमीफाइनल मैच गुरुकुल 11 होशंगाबाद के खिलाप रेलवे बॉयज मास्क के बीच खेला जाएगा.

आज मैच के मुख्य अतिथि इटारसी अधिवक्ता संघ के सचिव पारस जैन, भूरे सिंह भदोरिया गुरमुख सैनी, वरिष्ठ कांग्रेस नेता किशोर मैंना , विकास कश्यप ,राकेश चंदेल,अर्जुन उटवार इटारसी क्रिकेट संघ के अध्यक्ष कुलभूषण मिश्रा, सूर्यकांत भाउ हरि शंकर साहू ,तोषिव सर्वप्रथम आयोजन समिति के अध्यक्ष संतोष शुक्ला, प्रीतम तिवारी द्वारा दोनों ही टीम को मास्क एवं सैनिटाइजर देकर मुख्य अतिथि का स्वागत करा कर मैच को शुरु किया गया. वहीं मैच के रेफरी योगेश लाला राकेश रैकवार अंकुश मसीह रहे और थर्ड रेफरी दीपक परदेसी सुदीप चक्रवर्ती रहे.

आज का मैच काफी रोमांचित रहा जहां दोनों ही टीमों ने एक दूसरे पर काफी दबाव बनाया और कोरोना फाईटर की तरफ से आठ नंबर की जर्सी पहने माटी ने पहला गोल 31 मिनट में दागते हुए करोना फाइटर्स को 1-0 की बढ़त दिलाई. वहीं हाफ टाइम तक 1.0 की बढ़त लेकर टीम खेलती रही, मॉर्निंग की टीम ने भी काफी अटैक कीया लेकिन गोल मारने में असमर्थ रही.

मैच के सेकंड हाफ के 58 मिनट में कोरोना फाइटर के हरीश ने एक और गोल कर के टीम को 2.0 से बढ़त दिला दी जिसके बाद टीम फाइनल में प्रवेश कर चुकी है. इस मैच की कमेन्ट्री राजेश यादव ने की.

कल दूसरा सेमीफाइनल मैच गुरुकुल 11 एवं रेलवे बॉयज मास्क 11 के बीच खेला जाएगा. वहीं 8 अक्टूबर को कोरोना के खिलाफ सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क और सैनिटाइजर का उपयोग करते हुए, महासंग्राम का फाइनल मैच शाम 4:30 बजे शुरु होगा विजेता टीम को 3001 और उपविजेता टीम को 2001 की राशि मैना परिवार इटारसी की ओर से दी जाएगी.

वही श्याम किशोर तिवारी की स्मृति में प्रीतम तिवारी अपने पिताजी की स्मृति में विजेता टीम को ट्रॉफी प्रदान करेंगे. उपविजेता टीम को मुरलीधर यादव अपने पिताजी की स्मृति में जगदीश प्रसाद यादव की स्मृति में ट्रॉफी देंगे, और तीसरा पुरस्कार सौरभ जनरल स्टोर महीप भाटिया की तरफ से ट्रॉफी प्रदान की जाएगी.

होशंगाबाद। इटारसी के न्यूयार्ड मैदान में चल रही फुटबॉल प्रतियोगिता के आज सेमीफाइनल मैच में कोरोना फाइटर ने 2.0 से 100 डायल मोर्निंग को हरा कर फाइनल में अपनी जगह बना ली. वहीं कल दूसरा सेमीफाइनल मैच गुरुकुल 11 होशंगाबाद के खिलाप रेलवे बॉयज मास्क के बीच खेला जाएगा.

आज मैच के मुख्य अतिथि इटारसी अधिवक्ता संघ के सचिव पारस जैन, भूरे सिंह भदोरिया गुरमुख सैनी, वरिष्ठ कांग्रेस नेता किशोर मैंना , विकास कश्यप ,राकेश चंदेल,अर्जुन उटवार इटारसी क्रिकेट संघ के अध्यक्ष कुलभूषण मिश्रा, सूर्यकांत भाउ हरि शंकर साहू ,तोषिव सर्वप्रथम आयोजन समिति के अध्यक्ष संतोष शुक्ला, प्रीतम तिवारी द्वारा दोनों ही टीम को मास्क एवं सैनिटाइजर देकर मुख्य अतिथि का स्वागत करा कर मैच को शुरु किया गया. वहीं मैच के रेफरी योगेश लाला राकेश रैकवार अंकुश मसीह रहे और थर्ड रेफरी दीपक परदेसी सुदीप चक्रवर्ती रहे.

आज का मैच काफी रोमांचित रहा जहां दोनों ही टीमों ने एक दूसरे पर काफी दबाव बनाया और कोरोना फाईटर की तरफ से आठ नंबर की जर्सी पहने माटी ने पहला गोल 31 मिनट में दागते हुए करोना फाइटर्स को 1-0 की बढ़त दिलाई. वहीं हाफ टाइम तक 1.0 की बढ़त लेकर टीम खेलती रही, मॉर्निंग की टीम ने भी काफी अटैक कीया लेकिन गोल मारने में असमर्थ रही.

मैच के सेकंड हाफ के 58 मिनट में कोरोना फाइटर के हरीश ने एक और गोल कर के टीम को 2.0 से बढ़त दिला दी जिसके बाद टीम फाइनल में प्रवेश कर चुकी है. इस मैच की कमेन्ट्री राजेश यादव ने की.

कल दूसरा सेमीफाइनल मैच गुरुकुल 11 एवं रेलवे बॉयज मास्क 11 के बीच खेला जाएगा. वहीं 8 अक्टूबर को कोरोना के खिलाफ सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क और सैनिटाइजर का उपयोग करते हुए, महासंग्राम का फाइनल मैच शाम 4:30 बजे शुरु होगा विजेता टीम को 3001 और उपविजेता टीम को 2001 की राशि मैना परिवार इटारसी की ओर से दी जाएगी.

वही श्याम किशोर तिवारी की स्मृति में प्रीतम तिवारी अपने पिताजी की स्मृति में विजेता टीम को ट्रॉफी प्रदान करेंगे. उपविजेता टीम को मुरलीधर यादव अपने पिताजी की स्मृति में जगदीश प्रसाद यादव की स्मृति में ट्रॉफी देंगे, और तीसरा पुरस्कार सौरभ जनरल स्टोर महीप भाटिया की तरफ से ट्रॉफी प्रदान की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.