ETV Bharat / state

नर्मदा नदी के रेत उत्खनन को लेकर पूर्व सरकार पर बरसे कंप्यूटर बाबा, कहा- कमलनाथ सरकार ने रोका अवैध खनन - Ram Mandir Sant Samaj

कंप्यूटर बाबा ने नर्मदा नदी से रेत उत्खनन को लेकर बड़ा बयान दिया है कि अब छोटे महात्माओं के दल रेत चोरी को रोकने की कोशिश करेंगे.

कंप्यूटर बाबा
author img

By

Published : Oct 16, 2019, 6:02 PM IST

Updated : Oct 16, 2019, 7:34 PM IST

होशंगाबाद। कंप्यूटर बाबा ने एक बार फिर नर्मदा नदी के सहारे राज्य की पूर्व राज्य सरकार पर निशाना साथा है. कंप्यूटर बाबा ने पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि उनके कार्यकाल में नर्मदा से रेत निकालकर उसका सीना छल्ली किया है. कंप्यूटर बाबा ने कहा कि यदि कमलनाथ की सरकार नहीं आती तो आने वाली पीढ़ी नर्मदा नदी देख नहीं पाती.

पूर्व सरकार पर बरसे कंप्यूटर बाबा

संत समाज हर कीमत पर नर्मदा नदी को बचाने और उसके संरक्षण के लिए तत्पर रहेगा. कंप्यूटर बाबा ने कहा संतों की टोली रात रात भर नर्मदा को बचाने के लिए तैनात रहेगी. इस दौरान करीब 1 हजार से ज्यादा नर्मदा युवा सेना बनाई जाएगी जो नर्मदा नदी में होने वाली रेत खनन की सूचना देगी. इसके अलावा खनन की जगह संत समाज भजन कीर्तन करेगा और नर्मदा नदी को बचाने का प्रयास करेगा.

कमलनाथ सरकार को बताया नर्मदा का संरक्षक
कंप्यूटर बाबा ने कहा कि यदि कमलनाथ सरकार नहीं आती तो नर्मदा नदी का आस्तित्व ही नहीं बच पाता. लेकिन सरकार परिवर्तित होते ही नर्मदा को बचाने के लिए रणनीति तैयार हो गई है.

राम मंदिर पर क्या बोले कंप्यूटर बाबा
कंप्यूटर बाबा ने अयोध्या में राम मन्दिर के फैसले पर कहा कि संत समाज में पहले की तरह आज भी भरोसा है कि राम मन्दिर का फैसला हिन्दू पक्ष में ही आएगा. मंदिर में रामलला ही विराजमान होंगे. अयोध्या में राम मन्दिर के फैसले आने पर भारत भर का संत समाज बहुत खुश हैं.

वहीं नर्मदा नदी पर कहा की नर्मदा नदी के दोनों तटो पर महात्मा छोटी बड़ी कुटी बनाकर रह तपस्या कर रहे है । भारत मे केवल नर्मदा नदी की परिक्रमा होती है । ऐसी पवित्र नदी मे जिस पर प्रकार शिवराज सिंह की सरकार ने खनन किया है.

होशंगाबाद। कंप्यूटर बाबा ने एक बार फिर नर्मदा नदी के सहारे राज्य की पूर्व राज्य सरकार पर निशाना साथा है. कंप्यूटर बाबा ने पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि उनके कार्यकाल में नर्मदा से रेत निकालकर उसका सीना छल्ली किया है. कंप्यूटर बाबा ने कहा कि यदि कमलनाथ की सरकार नहीं आती तो आने वाली पीढ़ी नर्मदा नदी देख नहीं पाती.

पूर्व सरकार पर बरसे कंप्यूटर बाबा

संत समाज हर कीमत पर नर्मदा नदी को बचाने और उसके संरक्षण के लिए तत्पर रहेगा. कंप्यूटर बाबा ने कहा संतों की टोली रात रात भर नर्मदा को बचाने के लिए तैनात रहेगी. इस दौरान करीब 1 हजार से ज्यादा नर्मदा युवा सेना बनाई जाएगी जो नर्मदा नदी में होने वाली रेत खनन की सूचना देगी. इसके अलावा खनन की जगह संत समाज भजन कीर्तन करेगा और नर्मदा नदी को बचाने का प्रयास करेगा.

कमलनाथ सरकार को बताया नर्मदा का संरक्षक
कंप्यूटर बाबा ने कहा कि यदि कमलनाथ सरकार नहीं आती तो नर्मदा नदी का आस्तित्व ही नहीं बच पाता. लेकिन सरकार परिवर्तित होते ही नर्मदा को बचाने के लिए रणनीति तैयार हो गई है.

राम मंदिर पर क्या बोले कंप्यूटर बाबा
कंप्यूटर बाबा ने अयोध्या में राम मन्दिर के फैसले पर कहा कि संत समाज में पहले की तरह आज भी भरोसा है कि राम मन्दिर का फैसला हिन्दू पक्ष में ही आएगा. मंदिर में रामलला ही विराजमान होंगे. अयोध्या में राम मन्दिर के फैसले आने पर भारत भर का संत समाज बहुत खुश हैं.

वहीं नर्मदा नदी पर कहा की नर्मदा नदी के दोनों तटो पर महात्मा छोटी बड़ी कुटी बनाकर रह तपस्या कर रहे है । भारत मे केवल नर्मदा नदी की परिक्रमा होती है । ऐसी पवित्र नदी मे जिस पर प्रकार शिवराज सिंह की सरकार ने खनन किया है.

Intro:होशंगाबाद । कंप्यूटर बाबा ने नर्मदा नदी से रेत उत्खनन को लेकर कहा कि अब छोटी छोटी महात्माओं के दल बनाकर रेत चोरी को रोका जायेगा । इस दौरान करीब 1000 नर्मदा युवा सेना बनेगी जो नर्मदा मे होने वाली रेत खनन की सूचना देगी साथ खनन की जगह पर संत समाज भजन कीर्तन करेगा । ओर नर्मदा नदी को बचायेगा ।
Body: वही कंप्यूटर बाबा ने अयोध्या मे रामन्दिर के फ़ैसले पर कहा कि संत समाज मे पहले भी आज भी भरोसा है की राम मन्दिर का फैसला हिन्दू पक्ष मे ही आएगा । ओर मंदिर मे रामलला ही विराजमान होगें अभी फिलहाल रामलाल एक तरह विराजमान है जिससे दुख होता है । ओर अब हम खुशी है की अंतिम निर्णय की घड़ी आ गई । भारत भर का संत समाज इससे खुश है । वही नर्मदा नदी पर कहा की नर्मदा नदी के दोनों तटो पर महात्मा छोटी बड़ी कुटी बनाकर रह तपस्या कर रहे है । भारत मे केवल नर्मदा नदी की परिक्रमा होती है । ऐसी पवित्र नदी मे जिस पर प्रकार शिवराज सिंह की सरकार ने खनन किया है ओर यदि कमलनाथ सरकार नही आती तो नर्मदा नदी का आस्तित्व ही नही बचता । लेकिन सरकार परिवर्तित होतै ही नर्मदा को बचाने रदनीति तैयार हो गई है हालांकि बाबा ने रदानीति बताने से मना कर दिया है । वही इतना कह की महात्माओं का अलग अलग टोली बना रहे है जो निगरानी रखेगा । साथ ही ये व्यवस्था जल्द ही रेत की नई नीति शुरू होते ही जायेगी ।
‌Conclusion:कंप्यूटर बाबा ने इस दौरान जिला प्रशासन ने की मीटिंग कर नर्मदा नदी में मिल रहे नाले ओर रेत खनन की स्थिति पर समीक्षा की । साथ रेत खदानों पर भी जायेंगे जहाँ पर रेत चौरी रोकने के काम पर विचार विमर्श करेगे ।

बाइट कंप्यूटर बाबा
Last Updated : Oct 16, 2019, 7:34 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.