ETV Bharat / state

राशन वितरण में गड़बड़ी करने वाले सावधान !

कलेक्टर ने राशन वितरण में गड़बड़ी करने वालों पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिये हैं. साथ ही सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों को भी तत्काल निराकरण करने के निर्देश दिए हैं.

meeting of 'time limit'
'समय सीमा' की बैठक
author img

By

Published : Mar 11, 2021, 6:13 PM IST

होशंगाबाद। सोमवार को जिले के कलेक्टर सभाकक्ष में समय सीमा की बैठक आयोजित की गई. इस बैठक में कलेक्टर ने सभी एसडीएम और जिला अधिकारियों को निर्देश दिए कि राशन वितरण में गड़बड़ी करने वालों पर सख्त कार्रवाई करें. इसके साथ ही सीएम हेल्पलाइन और जनसुनवाई का तुरंत निराकरण करे. कलेक्टर ने कहा कि हितग्राहियों को उचित मूल्य दुकानों से राशन का सुचारू रूप से वितरण कराएं. इस बैठक में जिला पंचायत सीईओ मनोज सरियाम, अपर कलेक्टर जी पी माली सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे.

कलेक्टर ने सभी विभाग के अधिकारियों को दिए निर्देश

बैठक में कलेक्टर ने कहा कि हर मंगलवार को होने वाली जनसुनवाई को और अधिक जन उपयोगी बनाएं. साथ ही आने वाली सभी शिकायतों के निराकरण के लिए जिला अधिकारी से लेकर विभागीय मैदानी अमला एक्शन मोड में काम करें. जनसुनवाई में लोगों की शिकायतों का मौके पर संतुष्टिपूर्ण निराकरण किया जाए, कलेक्टर ने सख्त लहेजे में कहा कि जिला आबकारी अधिकारी अवैध शराब और मिलावटखोरों के विरूद्ध सख्त कार्रवाई करें. और जिले में अवैध शराब के निर्माण, विक्रय और परिवहन करने वालों पर सख्त कार्रवाई करें.

कलेक्टर ने सभी जनपद सीईओ और मुख्य नगरपालिका अधिकारियों के साथ संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देशित दिए हैं, कि वे विधायक और सांसद के अनुशंसित कार्यों के प्राक्कलन एवं तकनीकी स्वीकृति तत्काल जिला योजना अधिकारी होशंगाबाद को भेजें , जिससे प्राप्त आवंटन का शत प्रतिशत उपयोग किया जा सके.

होशंगाबाद। सोमवार को जिले के कलेक्टर सभाकक्ष में समय सीमा की बैठक आयोजित की गई. इस बैठक में कलेक्टर ने सभी एसडीएम और जिला अधिकारियों को निर्देश दिए कि राशन वितरण में गड़बड़ी करने वालों पर सख्त कार्रवाई करें. इसके साथ ही सीएम हेल्पलाइन और जनसुनवाई का तुरंत निराकरण करे. कलेक्टर ने कहा कि हितग्राहियों को उचित मूल्य दुकानों से राशन का सुचारू रूप से वितरण कराएं. इस बैठक में जिला पंचायत सीईओ मनोज सरियाम, अपर कलेक्टर जी पी माली सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे.

कलेक्टर ने सभी विभाग के अधिकारियों को दिए निर्देश

बैठक में कलेक्टर ने कहा कि हर मंगलवार को होने वाली जनसुनवाई को और अधिक जन उपयोगी बनाएं. साथ ही आने वाली सभी शिकायतों के निराकरण के लिए जिला अधिकारी से लेकर विभागीय मैदानी अमला एक्शन मोड में काम करें. जनसुनवाई में लोगों की शिकायतों का मौके पर संतुष्टिपूर्ण निराकरण किया जाए, कलेक्टर ने सख्त लहेजे में कहा कि जिला आबकारी अधिकारी अवैध शराब और मिलावटखोरों के विरूद्ध सख्त कार्रवाई करें. और जिले में अवैध शराब के निर्माण, विक्रय और परिवहन करने वालों पर सख्त कार्रवाई करें.

कलेक्टर ने सभी जनपद सीईओ और मुख्य नगरपालिका अधिकारियों के साथ संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देशित दिए हैं, कि वे विधायक और सांसद के अनुशंसित कार्यों के प्राक्कलन एवं तकनीकी स्वीकृति तत्काल जिला योजना अधिकारी होशंगाबाद को भेजें , जिससे प्राप्त आवंटन का शत प्रतिशत उपयोग किया जा सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.