ETV Bharat / state

सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में शावक का शव मिलने से मचा हड़कंप, शरीर पर मिले चोटों के निशान - Cub dies in Satpura Tiger Reserve

सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में एक मादा बाघ शावक का शव मिलने से ​वन विभाग में हड़कंप मच गया. गश्ती के दौरान वन कर्मियों ने शव को देखा था. उसके शरीर पर चोटों के निशान पाए गए हैं, पसलियां व रीड की हड्डी भी टूटी मिली हैं. (Cub dies in Satpura Tiger Reserve)

Cub dies in Satpura Tiger Reserve
सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में शावक की मौत
author img

By

Published : Apr 3, 2022, 11:52 AM IST

नर्मदापुरम। सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में एक मादा बाघ शावक की मौत की खबर है. पूर्व पचमढ़ी परिक्षेत्र के नया खेड़ा बीट में गश्ती के दौरान शावक का शव मिलने से हड़कंप मच गया. सूचना मिलते ही सभी वरिष्ठ अधिकारी तत्काल मौके पर पहुंचे तथा क्षेत्र की तलाशी ली. क्षेत्र संचालक तथा उप संचालक की मौजूदगी में वन्यप्राणी चिकित्सकों ने NTCA प्रोटोकोल के मुताबिक शावक का पोस्टमार्टम किया.

संदिग्ध हालात में कैदी की मौत, खंडवा जेल पर परिजनों का हंगामा, हत्या की आशंका जताते हुए मजिस्ट्रियल जांच की मांग की

शरीर पर चोटों के निशान: पोस्ट मार्टम में मादा बाघ शावक के गले, चेहरे और पीठ पर जगह-जगह चोट के निशान मिले हैं. साथ ही पसलियां व रीड की हड्डी भी टूटी पाई गई. बाद में शव का सभी वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में जलाकर अंतिम संस्कार कर दिया गया. क्षेत्र संचालक एल. कृष्णमूर्ति ने बताया कि प्रथम दृष्टया चोटों के निशान देखकर मालूम हो रहा है कि किसी अन्य बाघ ने बाघिन के बच्चे को मारा होगा. (Cub dies in Satpura Tiger Reserve)

नर्मदापुरम। सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में एक मादा बाघ शावक की मौत की खबर है. पूर्व पचमढ़ी परिक्षेत्र के नया खेड़ा बीट में गश्ती के दौरान शावक का शव मिलने से हड़कंप मच गया. सूचना मिलते ही सभी वरिष्ठ अधिकारी तत्काल मौके पर पहुंचे तथा क्षेत्र की तलाशी ली. क्षेत्र संचालक तथा उप संचालक की मौजूदगी में वन्यप्राणी चिकित्सकों ने NTCA प्रोटोकोल के मुताबिक शावक का पोस्टमार्टम किया.

संदिग्ध हालात में कैदी की मौत, खंडवा जेल पर परिजनों का हंगामा, हत्या की आशंका जताते हुए मजिस्ट्रियल जांच की मांग की

शरीर पर चोटों के निशान: पोस्ट मार्टम में मादा बाघ शावक के गले, चेहरे और पीठ पर जगह-जगह चोट के निशान मिले हैं. साथ ही पसलियां व रीड की हड्डी भी टूटी पाई गई. बाद में शव का सभी वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में जलाकर अंतिम संस्कार कर दिया गया. क्षेत्र संचालक एल. कृष्णमूर्ति ने बताया कि प्रथम दृष्टया चोटों के निशान देखकर मालूम हो रहा है कि किसी अन्य बाघ ने बाघिन के बच्चे को मारा होगा. (Cub dies in Satpura Tiger Reserve)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.