नर्मदापुरम। सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में एक मादा बाघ शावक की मौत की खबर है. पूर्व पचमढ़ी परिक्षेत्र के नया खेड़ा बीट में गश्ती के दौरान शावक का शव मिलने से हड़कंप मच गया. सूचना मिलते ही सभी वरिष्ठ अधिकारी तत्काल मौके पर पहुंचे तथा क्षेत्र की तलाशी ली. क्षेत्र संचालक तथा उप संचालक की मौजूदगी में वन्यप्राणी चिकित्सकों ने NTCA प्रोटोकोल के मुताबिक शावक का पोस्टमार्टम किया.
शरीर पर चोटों के निशान: पोस्ट मार्टम में मादा बाघ शावक के गले, चेहरे और पीठ पर जगह-जगह चोट के निशान मिले हैं. साथ ही पसलियां व रीड की हड्डी भी टूटी पाई गई. बाद में शव का सभी वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में जलाकर अंतिम संस्कार कर दिया गया. क्षेत्र संचालक एल. कृष्णमूर्ति ने बताया कि प्रथम दृष्टया चोटों के निशान देखकर मालूम हो रहा है कि किसी अन्य बाघ ने बाघिन के बच्चे को मारा होगा. (Cub dies in Satpura Tiger Reserve)