होशंगाबाद। भले ही सीएम शिवराज सिंह चौहान ने नर्मदामहोत्सव पर नर्मदापुरम की आधिकारिक घोषणा कर दी है, लेकिन जिले में अभी केंद्र सरकार के अधीन विभागों के पास आदेश नहीं पहुंचा है. अभी भी मुख्यालय पर केंद्रीय विभागों में होशंगाबाद का नाम नहीं बदला गया. (hoshangabad new name)
दो दिन बाद हटा दिए बोर्ड
वहीं रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पर होशंगाबाद की जगह नर्मदापुरम के लगाए गए साइन बोर्ड दो दिन बाद हटा दिए गए. जबकि मप्र शासन के सरकारी कार्यालयों में नर्मदापुरम चलन में आ गया है. शहर की कॉलोनियों और निजी संस्था के संचालकों ने भी नर्मदापुरम के बोर्ड लगा दिए हैं. (narmadapuram railway station)
मातम में बदली खुशियां: शादी से चंद घंटे पहले दूल्हे ने की आत्महत्या! जानें पूरा मामला
बता दें कि होशंगाबाद के नाम परिवर्तन की अधिसूचना जारी होते ही रेलवे स्टेशन पर डायमंड बोर्ड पर नर्मदापुरम लिखा गया था. आदेश जारी नहीं हाेने के कारण बोर्ड ढंक दिए गए. वहीं अब रेलवे बोर्ड स्टेशन का नाम और स्टेशन का कोड बदलेगा. वाणिज्य अधिकारी अनिता बृजेश ने बताया कि आदेश आने के बाद नाम और कोड बदला जाएगा.