ETV Bharat / state

बिलासपुर और इटारसी ने अपना दूसरा और करमपुर ने पहला मैच जीता - हॉकी प्रतियोगिता

गांधी मैदान इटारसी पर हॉकी होशंगाबाद के सहयोग से अखिल भारतीय गुरुनानक देव हॉकी प्रतियोगिता के अंतर्गत आज मैच खेला गया.

The team won the first match
टीम ने जीता पहला मैच
author img

By

Published : Mar 3, 2021, 9:39 AM IST

होशंगाबाद। हॉकी होशंगाबाद के सहयोग से गांधी मैदान इटारसी पर अखिल भारतीय गुरुनानक देव हॉकी प्रतियोगिता के अंतर्गत आज मैच खेला गया. जिसमें तीसरे दिन बिलासपुर रेलवे, करमपुर उप्र और डीएचए इटारसी ने अपने-अपने मैच जीतकर अगले दौर में प्रवेश किया.

तीसरे दिन का पहला मैच बिलासपुर रेलवे और करनाल हरियाणा के बीच खेला गया. बिलासपुर की टीम ने जवाबी आक्रमण किया और शार्ट कार्नर अर्जित किया. दूसरे क्वार्टर में बिलासपुर की टीम 3-1 से आगे रही. मध्यांतर के बाद बिलासपुर ने चौथा मैदानी और तीसरे शार्ट कॉर्नर में पांचवा गोल किया. वहीं चौथे क्वार्टर में बिलासपुर ने छठवा गोल कर अंतिम परिणाम 6-1 से बिलासपुर के पक्ष में रहा.

साथ ही दूसरा मैच करमपुर एकादश और छत्तीसगढ़ एकादश के बीच खेला गया. दोनों टीमों ने शानदार खेल खेला और मैच का पहला हाफ गोल रहित रहा. दूसरे हाफ में करमपुर की टीम ने शॉर्ट कॉर्नर को गोल में बदला और टीम 1-0 से आगे हो गई. तीसरा मैच इटारसी विरुद्ध गाजीपुर उत्तरप्रदेश के मध्य खेला गया. मध्यांतर तक इटारसी की टीम 3-0 से आगे रही.

आज चार मैच होंगे

हॉकी प्रतियोगिता में आज चार मैच खेले जाएंगे. पहला मैच दोपहर 12 बजे बैंगलोर विरुद्ध जबलपुर, दूसरा मैच 1:15 बजे अमृतसर विरुद्ध करमपुर, तीसरा मैच 2:45 बजे सोनीपत विरुद्ध इटारसी और चौथा मैच 4 बजे दानापुर विरुद्ध बनारस के बीच होगा

होशंगाबाद। हॉकी होशंगाबाद के सहयोग से गांधी मैदान इटारसी पर अखिल भारतीय गुरुनानक देव हॉकी प्रतियोगिता के अंतर्गत आज मैच खेला गया. जिसमें तीसरे दिन बिलासपुर रेलवे, करमपुर उप्र और डीएचए इटारसी ने अपने-अपने मैच जीतकर अगले दौर में प्रवेश किया.

तीसरे दिन का पहला मैच बिलासपुर रेलवे और करनाल हरियाणा के बीच खेला गया. बिलासपुर की टीम ने जवाबी आक्रमण किया और शार्ट कार्नर अर्जित किया. दूसरे क्वार्टर में बिलासपुर की टीम 3-1 से आगे रही. मध्यांतर के बाद बिलासपुर ने चौथा मैदानी और तीसरे शार्ट कॉर्नर में पांचवा गोल किया. वहीं चौथे क्वार्टर में बिलासपुर ने छठवा गोल कर अंतिम परिणाम 6-1 से बिलासपुर के पक्ष में रहा.

साथ ही दूसरा मैच करमपुर एकादश और छत्तीसगढ़ एकादश के बीच खेला गया. दोनों टीमों ने शानदार खेल खेला और मैच का पहला हाफ गोल रहित रहा. दूसरे हाफ में करमपुर की टीम ने शॉर्ट कॉर्नर को गोल में बदला और टीम 1-0 से आगे हो गई. तीसरा मैच इटारसी विरुद्ध गाजीपुर उत्तरप्रदेश के मध्य खेला गया. मध्यांतर तक इटारसी की टीम 3-0 से आगे रही.

आज चार मैच होंगे

हॉकी प्रतियोगिता में आज चार मैच खेले जाएंगे. पहला मैच दोपहर 12 बजे बैंगलोर विरुद्ध जबलपुर, दूसरा मैच 1:15 बजे अमृतसर विरुद्ध करमपुर, तीसरा मैच 2:45 बजे सोनीपत विरुद्ध इटारसी और चौथा मैच 4 बजे दानापुर विरुद्ध बनारस के बीच होगा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.