होशंगाबाद । भारतीय किसान संघ इटारसी द्वारा आज अनुविभागीय अधिकारी मदन सिंह रघुवंशी के दफ्तर के सामने सांकेतिक धरना देकर ज्ञापन सौंपा गया और बीमा राशि के साथ ही राहत राशि की मांग की. भारतीय किसान संघ के तहसील अध्यक्ष श्रीराम दुबे ने बताया कि पिछले साल अतिवृष्टि से सोयाबीन, मक्का और धान की फसलों को नुकसान हुआ था. प्रदेश सरकार ने राहत राशि की भी घोषणा की थी. जिले की अन्य तहसीलों में राहत राशि प्रदान दी जा चुकी है लेकिन इटारसी तहसील के किसानों को कोई राहत राशि नहीं प्रदान की गयी है.
इटारसी तहसील के किसानों को दी जाए राशि
किसानों ने इटारसी तहसील के किसानों को शीघ्र राशि देने की मांग की है. इसके अलावा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में बैंकों और प्रशासन की त्रुटियों के कारण बीमा योजना का भी लाभ इटारसी तहसील को नहीं मिला है. इटारसी तहसील के किसानों से भेदभावपूर्ण रवैया प्रशासन के द्वारा किया जा रहा है. प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का किसी भी प्रकार का कोई लाभ इटारसी तहसील के किसानों को नहीं मिला. इसलिए शीघ्र ही किसानों को बीमा का लाभ दिलाया जाए. इसके अलावा भारतीय किसान संघ ने जंगली जानवरों के द्वारा किसानों की फसलों को नुकसान पहुंचाने की शिकायत भी एसडीएम से की है.
जंगली जानवर पहुंचा रहे फसलों को नुकसान
किसानों नें बताया कि जंगली जानवर सुअर और हिरण गेहूं की फसलों को नुकसान पहुंचा रहे हैं. जिससे किसान आर्थिक एवं मानसिक रूप से परेशान हैं. शीघ्र ही सर्वे कराकर वन विभाग को सूचित कर राहत राशि प्रदान की जाए. भारतीय किसान संघ ने 27 जनवरी तक का अल्टीमेटम प्रशासन को दिया है. इसके बाद अनिश्चितकालीन धरना आंदोलन करने की चेतावनी दी है.