नर्मदापुरम। नर्मदापुरम जिले के केंद्रीय जेल खंड ब में कैदियों द्वारा आने वाले 10 दिनों में घरों घर विराजमान होने वाली गणेश प्रतिमाओं का ईको फ्रेंडली तरीके से निर्माण किया जा रहा है. इन कैदियों द्वारा प्राकृतिक रंग, मिट्टी बीज सहित अन्य वस्तुओं का उपयोग कर प्रतिमाओं के निर्माण में किया जा रहा है.
जेल में पहली बार ये प्रयोग : नर्मदापुरम केंद्रीय जेल में पहली बार किए जा रहे इस प्रयोग में बंदियों को व्यस्त रखना एवं उनके दिमाग में चल रही जेल को लेकर नकारात्मकता को हटाने, बंदियों को कलात्मक विकास को जोड़ने के लिए इस प्रकार का कार्य किया जा रहा है. साथ ही त्योहारों को पर्यवरण संरक्षण एवं संवर्धन के साथ त्योहारों को मनाने ताकि प्रकृति को किसी प्रकार का नुकसान न पहुंचे, इसीलिए इस प्रकार के प्रयोग से कैदियों को भी व्यस्त रखा जा रहा है.
नकारात्मक विचार से बचेंगे कैदी : केंद्रीय जेल के जेलर ऋतुराज दांगी बताते हैं कि कैदियों को व्यस्त रखने इस प्रकार का पहली बार प्रयोग किया है. बंदियों की मानसिक स्थिति को जेल के प्रति बदलाव हेतु साथ ही व्यस्त रखने का प्रयास के तहत कार्य किए जाते हैं. बंदियों द्वारा मूर्ति निर्माण ईको फ्रेंडली तरीके से बनाई जा रही है ताकि त्योहारों पर भी पर्यावरण संरक्षण एवं संवर्धन कर मूर्तियों को मनाया भी जा सके. Ganesh Chaturthi 2022, Beautiful idols of Ganeshji, Narmadapuram MP Central Jail, Prisoners made Ganeshji idols