होशंगाबाद। मध्यप्रदेश शासन के किसान कल्याण एवं कृषि विकास मंत्री कमल पटेल होशंगाबाद में उप संचालक कृषि कार्यालय परिसर में बने नवनिर्मित आत्मा किसान कल्याण तथा कृषि विकास भवन का उद्घाटन करने पहुंचे. जहां उन्होंने सर्वप्रथम कन्याओं का पूजन कर कृषि कार्यालय परिसर में बने नवनिर्मित कार्यालय का उद्घाटन किया. इस दौरान स्थानीय विधायक अधिकारी सहित कार्यकर्ता कार्यक्रम मौजूद रहे.
रोती हुई महिला के पास पहुंचे ज्योतिरादित्य सिंधिया
पायलट प्रोजेक्ट की तैयारी
कृषि मंत्री ने बताया कि नरवाई ना जलाने को लेकर एक पायलट प्रोजेक्ट की तैयारी की है. जिसको लेकर बातचीत की गई है. प्रोजेक्ट होशंगाबाद और हरदा में लगेगा. इस प्रोजेक्ट में किसान को प्रोत्साहन राशि भी दी जाएगी. जिससे किसान की आय गेहूं के अलावा नरवाई से भी मिलेगी. इससे प्रदूषण भी नहीं होगा. एक प्रकार से इंडस्ट्री है, वह खरीदेंगे और उसे छोटे प्रकार के कोयले इंडस्ट्री में जाएगा. बिकने के लिए आधी कीमत में जाएगा, बेचने के लिए जैसे सारणि ताप विद्युत गृह कोयला खरीदता है, तो दोगुनी कीमत में खरीदता है. उनको वह आधी कीमत में मिल जाएगा. इससे सरकार को भी फायदा होगा. फैक्ट्री में भी लोगों को फायदा होगा, फैक्ट्री चलाने वालों को भी आधी कीमत में मिलेगा. किसान को भी फायदा होगा खेत की मिट्टी की भी उर्वरा शक्ति कम नहीं होगी. नरवाई के कारण खेतों पर लगे पेड़ पौधे भी जल जाते हैं, उससे भी मुक्ति मिलेगी.
कमलनाथ कांग्रेस के 'कलंकनाथ', पके आम की तरह टपक रही पार्टी
मानक अग्रवाल द्वारा ट्विटर पर टिप्पणी को लेकर मंत्री कमल पटेल ने कहा कि कांग्रेस, 'अब खत्म हो गई है' अपने पापों से अपने कर्मों से 60 साल कांग्रेस ने राज किया है. लेकिन गांव में एक शौचालय सड़क पानी की व्यवस्था नहीं की है. एक गैस सिलेंडर नहीं दिया शौचालय साथ ही हर घर, नल और जल योजना दी है. इसी कारण से भाजपा ने जनता का विश्वास जीता है. कांग्रेस अब नेतृत्वहिन पार्टी हो गई है.
इसके साथ ही कृषि मंत्री ने पिपरिया में किसान एवं बिजली कर्मचारियों के बीच मारपीट पर जांच के आदेश दे दिए हैं. मंत्री ने कहा जो दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.