होशंगाबाद। जिले के इटारसी के कोरोना कंटेनमेंट जोन को प्रशासन से हरी झंडी मिलने के बाद पुलिस ने खोल दिया है. यहां कोरोना के मरीज मिलने के बाद कंटेनमेंट जोन बनाए गए थे. शहर में सात में से तीन कंटेनमेंट जोन को खोल दिया गया है. पुलिस उन लोगों को राहत प्रदान करेंगी जो बहुत जरुरी काम के लिए बाहर निकलेंगे.
हालांकि अभी लॉकडाउन की अवधि तक नागरिकों को बेवजह निकलने की मनाही रहेगी और सिर्फ बहुत जरुरी काम के लिए ही लोगों को बाहर निकलने की छूट रहेगी. प्रशासन ने 3 क्षेत्रों को कंटेनमेंट जोन से हटाया है. जिसमें देशबंधुपुरा, जाटव मोहल्ला, सोनासांवरी नाका और गांधीनगर से पुलिस बल को हटाया गया है. सड़कों पर लगे बैरिकेड्स भी हटा दिया गया है.अब स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली है.
नगर निरीक्षक दिनेश सिंह चौहान ने कहा कि अभी कंटेनमेंट क्षेत्र में बड़ी संख्या में पुलिस बल लगा था. शहर के प्रवेश द्वार पर बने नाकों पर बल की कमी महसूस की जा रही थी. तीन कंटेनमेंट खोल देने के बाद उम्मीद की जा रही है कि आने वाले समय में हाजी मोहल्ला, जीन मोहल्ला और नाला मोहल्ला सहित सुदामा नगर हॉटस्पॉट भी जल्द खत्म हो जाएंगे.