होशंगाबाद। गरीब और मजदूर वर्ग की कोरोना सहित लॉकडाउन ने कमर तोड़ कर रख दी है. ऐसे ही पिछले साल कोरोना में जरूरतमंद लोगों को संस्थाओं समितियों ने खाने पीने की व्यवस्था घरों में जाकर कर दी. शायद ही कोई जरूरतमंद घर बचा होगा जिसे सहायता न मिली हो, लेकिन इस बार किसी ने लोगों की मदद नहीं की. ऐसे ही हाल रसूलिया वार्ड नंवर 22 के है. करीब 50 लोग अपना जीवनयापन करने के मजदूरी करते हैं. लेकिन कोरोना कर्फ्यू के चलते ये घरों से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं. जिससे इनके सामने पेट भरने की समस्या आ गई है.
शादी के नौ दिन बाद दूल्हे की मौत, कोविड से था संक्रमित
ट्वीट कर सोनू सूद से मांगी मदद
समाजसेवी पंकज राठौड़ ने लॉकडाउन के दौरान इन सभी मजदूरों को अपनी ओर से खाने की व्यवस्था कराई थी. लेकिन इस बार तो इनके पास पैसे की व्यवस्था भंग होने लगी है. जिसके बाद पंकज राठौड़ ने अपने मोबाइल से वीडियो. बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद को ट्वीट किया और सारी परेशानी बताई. जिसके बाद सोनू सूद ने सभी को सहायता देने का आश्वसान दिया है और कहा कि जल्द ही उनकी मदद के लिये एक टीम पहुंचेगी.
मदद का भरोसा
ट्वीट करने वाले समाजसेवी पंकज राठौड़ बताते हैं कि उन्होंने सोनू सूद को ट्वीट कर सहायता मांगी गई, तो सोनू के रिप्लाय ट्वीट के आने के बाद टीम सोनू सूद का भी फोन आया और उन्होंने हमें आश्वासन दिया है, कि दो से तीन दिन में सभी को सहायता मिल जाएगी.