होशंगाबाद। जिले में परिवहन विभाग ने नियम विरुद्ध चल रहे वाहन मालिकों पर चालान की कार्रवाई है जिला परिवहन अधिकारी मनोज तेंगुरिया ने वाहन चेकिंग अभियान में 27 वाहनों की जांच कर 8 चालकों पर जुर्माना लगाया है. चेकिंग अभियान के दौरान यात्री वाहन चालकों को ओवरलोडिंग न करने और वाहनों को निर्धारित गति से चलाने की समझाइश भी दी गई.
- वाहन चालकों के खिलाफ चालानी कार्रवाई
परिवहन विभाग ने कुल 27 वाहनों की चेकिंग की. नियमों के तहत अग्निशामक यंत्र, आपातकालीन द्वार, फर्स्ट एड बॉक्स जैसे यंत्रों की जांच की गई. जिला परिवहन अधिकारी मनोज तेंगुरिया ने बताया कि चेकिंग के दौरान मोटरयान अधिनियम के प्रावधानों का उल्लंघन करने वाले आठ वाहन मालिकों पर जुर्माना किया गया, जुर्माने की राशि 34 हज़ार 5 सौ रुपए जमा कराए गए.
- RTO विभाग ने 8 वाहनों को किया जब्त
वहीं 4 यात्री बस और चार मैजिक वाहनों को ओवरलोडिंग के साथ वैध दस्तावेज प्रस्तुत न करने पर जब्त किया गया है. इनके विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी.