होशंगाबाद। इटारसी एसडीएम हरेंद्र नारायण ने लॉकडाउन के दौरान अनावश्यक रूप से दुकान खोलने वाले 5 दुकानदारों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए पांचों के खिलाफ प्रकरण बनाकर उन्हें इटारसी थाने भेजा है, जहां से उन्हें जेल भेजा जाएगा.
एसडीएम ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान कई बार शिकायत मिल रही थी कि अनावश्यक दुकानदार अपनी दुकान खोलकर बैठे हुए हैं, जो लोकडाउन का उल्लंघन कर रहे हैं. जिनके खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई की है.