होशंगाबाद। इटारसी में पथरोटा थाना पुलिस को नाबालिग से दुष्कर्म और पास्को के मामले में फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है. आरोपी एक हफ्ते से फरार चल रहा था, जिस पर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर आरोपी को ओवरब्रिज पर घेराबंदी कर गिरफ्तार किया है.
एसडीओपी महेंद्र मालवीय ने बताया कि आरोपी मयंक यादव गांव में ही एक किराना दुकान पर नौकर है. इसी दौरान नाबालिग से उसकी जान पहचान हुई और एक दिन बहला फुसलाकर अपने साथ ले गया, जहां उसने कई जगहों पर घुमाने के बहाने से उससे दुष्कर्म किया.
वहीं एक दिन नहर किनारे छोड़कर फरार हो गया. जिसके बाद पथरोटा थाने में मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश की जा रही थी. मुखबिर की सूचना पर एएसआई भोजराज बरबड़े, एचसी कैलाश सोनी, गुलशन सोनी राजू जाट की टीम ने अपनी मोटरसाइकिल से बैतूल की ओर जा रहे आरोपी को ओवर ब्रिज तिराहे पर घेराबंदी कर पकड़ा. आज न्यायालय में आरोपी को पेश किया गया, जहां से आरोपी को जेल भेज दिया गया है.