होशंगाबाद। इटारसी के प्राचीन श्री द्वारिकाधीश बड़ा मंदिर में 5 अगस्त यानी बुधवार रात को 51 सौ दीपों का प्रज्वलन किया गया. दीप प्रज्वलन का शुभारंभ विधायक एवं द्वारकाधीश राम-जानकी मंदिर समिति के अध्यक्ष डॉक्टर सीतासरन शर्मा द्वारा किया गया. वहीं कर्मकांडी ब्राह्मणों ने विधायक डॉक्टर सीताशरण शर्मा के दीर्घायु जीवन के लिए स्वस्ति वाचन किया.
दरअसल दोनों बार की कार सेवा में डॉक्टर सीतासरन शर्मा वाहिनी प्रमुख के रूप में अपने साथियों और कारसेवकों के साथ अयोध्या गए हुए थे. इस दौरान सभी ने वहां गिरफ्तारियां दी और नजरबंद भी हुए. इसके अलावा श्री द्वारकाधीश और श्री राम-जानकी मंदिर परिसर में कार सेवा के दौरान दक्षिण भारत से आने वाले हजारों कारसेवकों के लिए भोजन और प्रसाद की व्यवस्था विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल और स्थानीय व्यापारियों के माध्यम से की गई थी.
कर्मकांडी ब्राह्मणों का नेतृत्व पंडित अनिल मिश्रा ने किया. उपस्थित श्रद्धालुओं ने तीन बार तालियां बजाकर डॉ. सीतासरन शर्मा का अभिनंदन किया. वहीं कोरोना वायरस जैसी महामारी के चलते सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया गया.
श्री द्वारकाधीश बड़ा मंदिर, श्री राम-जानकी मंदिर सहित जिले के सभी मंदिरों में भगवान राम के भव्य मंदिर निर्माण को लेकर खुशी मनाई जा रही है. कई जगह सुंदरकांड पाठ किया जा रहा है, तो कुछ जगहों पर दीप उत्सव का आयोजन हो रहा है. इसको लेकर जिले भर में दीपावली का माहौल बना रहा. विधायक ने सभी मठ-मन्दिरों के पदाधिकारियों को धन्यवाद दिया और समस्त जनता को बधाई दी.