होशंगाबाद। इटारसी से अच्छी खबर सामने आई है, जहां एक मरीज सरकारी अस्पताल से और दो पवारखेड़ा के कोविड सेंटर से डिस्जार्ज किए गए हैं. यह तीनों कोरोना संक्रमित मरीज पूरी तरह से ठीक हो गए हैं. फिलहाल जिले में कोरोना संक्रमण का एक भी मामला नहीं है. स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन के बेहतर प्रयासों के चलते यह मुमकिन हो पाया है. मुख्य चिकित्सया एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सुधीर जैसानी ने बताया कि, होशंगाबाद शहर के तीनों कोरोना संक्रमित व्यक्तियों की दूसरी रिर्पोट निगेटिव आई है.
साथ ही उन्होंने बताया कि, दो कोरोना मरीजों को पवारखेड़ा के कोविड केयर सेंटर से और एक को इटारसी के अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि, तीनों मरीजों को 14 दिन के लिए होम क्वारंटाइन किया जाएगा और एप के जरिए मॉनिटरिंग की जाएगी.
कोविड केयर सेंटर पवारखेड़ा से डिस्चार्ज हुए दोनों मरीजों को नोडल अधिकारी शिवेन्द्र सिंह चंदेल सहित स्वास्थ्य विभाग की टीम ने शुभकामनाएं दी और घर भेजा. इसके साथ ही उन्हें मास्क और सैनिटाइजर भी दिया गया. वहीं इटारसी के अस्पताल से डिस्चार्ज हुई महिला कोरोना मरीज को भी डॉ. शिवानी सहित चिकित्सालय की टीम ने शुभकामनाएं देते हुए विदा किया.
डिस्चार्ज हुए मरीजों ने बताया कि, प्रशासन ने उनके इलाज के लिए सभी तरह की व्यवस्था सुनिश्चित की थी. साथ ही कोविड केयर सेंटर और अस्पताल में डॉक्टरों और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मरीजों के भोजन, दवा और बाकी सुविधा का पूरा ध्यान रखा, जिससे उन्हें इस कोरोना को हराने में हिम्मत मिली.