होशंगाबाद। इटारसी में मंगलवार को 2 महिलाओं की मौत हो गई. जिसमें एक महिला कोरोना पॉजिटिव थी और एक महिला कोरोना संदिग्ध थी. कोविड प्रोटोकॉल के अनुसार इटारसी के श्मशान घाट पर अंतिम संस्कार किया गया. वहीं इटारसी के कोविड वार्ड से 4 मरीजों को डिस्चार्ज किया.
इटारसी में कोरोना संक्रमण तेजी से पैर पसार रहा है. कोरोना के नये 18 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. शहर में तेजी से बढ़ रहे कोरोना को लेकर शासन-प्रशासन भी लोगों को जागरूक कर रहा है. जहां एक ओर मास्क नहीं पहनने वालों पर चालानी कार्रवाई की जा रही है. वहीं रेलवे स्टेशन पर आने जाने वाली ट्रेनों में रूकते ही आरपीएफ का बल यात्रियों से मास्क पहनने का एनाउंस कर जागरूक कर रहा है.
- शहर में भीड़भाड़ पर कोई रोक नहीं
जिले के बाजारों में लोगों की भारी भीड़ देखने को मिल रही है. यहां न तो लोग मास्क लगा रहे हैं, और न ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहे हैं. प्रशासन के नियमों की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही हैं.
छिंदवाड़ा: श्मशान में लगा 'राख का ढेर', शव जलाने के लिए नहीं बची जगह
- सरकारी अस्पताल में बेड फुल
शहर और आसपास में कोरोना संकमण की वजह से सरकारी अस्पताल में बेड फुल हो गए हैं. बढ़ते संकमण की वजह से आने वाले दिनों में स्थिति और भी भयावह हो सकती है. सरकारी अस्पताल के प्राइवेट वार्ड फुल होने के बाद सरकारी अस्पताल के दूसरे कोविड सेंटर को शुरू कर दिया है.
- 8 बजे बंद हो रहा बाजार
शहर में 8 बजे व्यापारी बाजार बंद कर रहे हैं. इसके अलावा सरकारी दफ्तरों शनिवार और रविवार 2 दिन बंद रहेंगे.