हरदा। नेहरू युवा केन्द्र में पदस्थ एक महिला अधिकारी दो अलग अलग रोल में नजर आई. दोपहर को जब यातायात पुलिस 32वें सड़क सुरक्षा माह के दौरान वाहन रैली निकाली गई. लेकिन इससे पहले कलेक्टर संजय गुप्ता ने सड़क पर वाहन चलाने के दौरान यातायात के नियमों का पालन कराने की शपथ दिलाई थी, उस समय नेहरू युवा केन्द्र की जिला समन्वयक मोनिका चौधरी ने भी बकायदा नियमों के पालन करने की शपथ ली थी लेकिन जब देर शाम को सम्मान अभियान के दौरान साइकिल रैली निकाली गई में तो अधिकारी बिना हेलमेट के बुलेट चलाती नजर आई. इस रैली में कृषि मंत्री कमल पटेल भी शामिल हुए.
बिना हेलमेट के बुलेट चलाती नजर आई महिला अधिकारी
युवाओं में जागरूकता के लिए बनाए गए नेहरू युवा केन्द्र की इस जिम्मेदार अधिकारी ने यातायात के नियमों की शपथ लेने की चंद घंटों बाद ही कलेक्टर, एसपी, यातायात पुलिस की मौजूदगी में नियमों की अनदेखी की. जब मीडियाकर्मियों ने उनसे इस बात को लेकर सवाल किया तो वे साइकिल रैली में शामिल ही नहीं होने की बात कहती नजर आई. जबकि इंदौर रोड़ स्थित हनुमान मंदिर के पास से शुरू हुई साइकिल रैली की शुरुआत से समापन के दौरान महिला अधिकारी, कलेक्टर संजय गुप्ता की साइकिल के पीछे बिना हेलमेट के बुलेट चलाती नजर आई.
मामले को दिखवाते हैं- एसपी
महिला अधिकारी के बिना हेलमेट के बुलेट चलाने को लेकर मीडिया के द्वारा जब एसपी से सवाल किया गया तो उनके द्वारा अपनी साइकिल में तख्ती लगी होने की वजह से देख नही पाने की बात कही, साथ ही यातायात के नियमों की अनदेखी करने वाली महिला अधिकारी के विषय मे दिखवाने की बात कही है.