हरदा। कृषि उपज मंडी में किसानों की उपज की तुलाई में गड़बड़ी होने को लेकर एक किसान के द्वारा वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया था. जिस पर एसडीएम और मंडी अधिकारी एचएस चौधरी के निर्देश पर नापतौल निरीक्षक नीता ठाकुर ने मौके पर जाकर किसानों के समक्ष तौल कांटे की जांच की.
जिसमें तौल कांटे में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी नहीं पाई गई. नापतौल निरीक्षक ने मंडी कर्मचारियों, किसानों के सामने एक से दस क्विंटल तक के तौल कांटे रखकर तौल कांटे की जांच कर उपज बेचने आए किसानों के समक्ष पंचनामा बनाया.
उधर मंडी प्रशासन ने तौल कांटे में गड़बड़ी होने का वीडियो वायरल करने के मामले में सिटी कोतवाली में लिखित शिकायत कर वीडियो बनाने वाले किसान पर मंडी की छवि धूमिल करने की बात कही है. वहीं पुलिस के द्वारा इस मामले में जांच के बाद दोषी पाए जाने पर वीडियो वायरल करने वाले पर कार्रवाई की बात कही है.
किसान के द्वारा मंडी परिसर में लगे तौल कांटे में गड़बड़ी होने का वीडियो वायरल करने के बाद हमारे द्वारा तत्काल नापतौल निरीक्षक को बुलाकर कांटे की जांच कराई गई है. जिसमें किसी तरह की कोई गड़बड़ी नहीं मिली है. उन्होंने कहा कि इस तरह के वीडियो की भ्रामक जानकारी के आधार पर मंडी की छवि धुमिक करने का प्रयास किया गया है.