हरदा। नगर पालिका के एक सफाई कर्मचारी की कोरोना से मौत होने के बाद 115 सफाईकर्मियों को क्वारंटाइन किया गया है. शहर की सफाई व्यवस्था को सुचारू रखने के लिए नगर पालिका प्रशासन के द्वारा बारिश के पूर्व रखे गए अतिरिक्त कर्मचारियों से शहर की सफाई कराई जा रही है. नगर पालिका के द्वारा बारिश के पूर्व रखे गए कर्मचारियों को अब आने वाले 15 दिनों के लिए ड्यूटी पर लगाया जा रहा है.
स्वास्थ्य विभाग के द्वारा मंगलवार को हरदा से 38 सैंपल जांच के लिए एम्स भोपाल भेजे गए थे. मंगलवार को 44 सैंपल की रिपोर्ट प्राप्त हुई है, जिसमें 33 रिपोर्ट नेगेटिव पाई गई हैं. वहीं हरदा के सेंट मैरी स्कूल के पीछे स्थित जोशी कॉलोनी में रहने वाले एक सफाईकर्मी की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जो कि मृतक क संपर्क में आया था.
कलेक्टर अनुराग वर्मा ने जोशी कॉलोनी की गली नंबर 7 एवं 8 को बफर जोन बनाने के निर्देश जारी किए हैं, जिले से अब तक कुल 575 सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे, जिनमें से 532 की रिपोर्ट आ चुकी है, वहीं 43 सैंपल की रिपोर्ट आना बाकी है. हरदा जिले में अब 8 एक्टिव मरीज बचे हैं, जिले से अब तक कोरोना वायरस को हराकर 17 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं, वहीं 1791 व्यक्तियों को क्वारंटाइन किया गया है.
![Additional workers kept for 15 days in Harda cleaning the city](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/mp-har-03-harda-sfai-vyvstha-prbhavit-packege1-7203446-sd-sd-hd-hd_23062020190516_2306f_02743_589.jpg)
नगर पालिका अध्यक्ष सुरेंद्र जैन ने बताया कि, हरदा के एक सफाई कर्मचारी की कोरोना से मौत होने के बाद प्रशासन के द्वारा उसके संपर्क में आने वाले सभी लोगों का सैंपल लिया गया था, वहीं उसके निवास स्थान को कंटेनमेंट एरिया घोषित किया गया था. स्वास्थ विभाग के द्वारा लिए गए सैंपल में से एक कर्मचारी पॉजिटिव आया था.
उन्होंने बताया कि, हरदा की सफाई व्यवस्था को सुचारू रखने के लिए शहर के नागरिकों से अपने घरों और प्रतिष्ठानों से निकलने वाले कचरे को डस्टबिन में रखकर कचरा गाड़ी में डालने की अपील की गई है.