राजगढ़/हरदा। रंगपंचमी के बाद आज मध्यप्रदेश में शीतला सप्तमी का त्योहार भक्तिभाव से मनाया जा रहा है. खासतौर पर मालवा और भुआणा में शीतला सप्तमी को बड़ी ही श्रद्धा के साथ मनाया जाता है. इस त्योहार में महिलाएं अपनी संतान की लंबी आयु के लिए व्रत रखती हैं.
हरदा के शीतला माता मंदिर में लगी श्रद्धालुओं की भीड़
मान्यताओं के अनुसार ब्रह्म मुहूर्त में माता शीतला की पूजा करने से हर तरह के रोगों से मुक्ति मिलती है. हरदा के प्राचीन शीतला माता मंदिर में चैत्र माह के कृष्णपक्ष की सप्तमी को महिलाएं मां शीतला को एक दिन पहले बनाए भोजन का भोग लगाती हैं. आज भी हजारों की संख्या में महिलाओं ने सुबह 4 बजे से ही माता की पूजा के लिए पहुंचना शुरू कर दिया था. महिलाओं ने विधि-विधान से मन्दिर में आकर विशेष पूजा की और अपने बच्चों की लंबी आयु और स्वास्थ्य के लिए माता से प्रार्थना की.
राजगढ़ में भी माताओं ने रखा व्रत
वहीं राजगढ़ में भी बड़ी संख्या में माता शीतला मंदिर में महिलाओं ने पूजन किया. ऐसी मान्यता है कि आज के दिन शीतला माता को प्रसन्न करने के लिए ठंडी चीजों का भोग लगाया जाता है. यह त्योहार शीत ऋतु के अंतिम दिन मनाया जाता है.