ETV Bharat / state

राफेल की पूजा का साक्षी बना हरदा का 'लाल', भारतीय दूतावास में पदस्थ्य हैं नमन - rafaels worship

हरदा के नमन कुमार उपाध्याय राफेल पूजा के साक्षी बने हैं. जब केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह लड़ाकू विमान राफेल की पूजा कर रहे थे, तब नमन कुमार उपाध्याय वहां मौजूद थे.

हरदा के नमन कुमार उपाध्याय
author img

By

Published : Oct 10, 2019, 2:49 AM IST

Updated : Oct 10, 2019, 6:17 AM IST

हरदा। शहर के नमन कुमार उपाध्याय लड़ाकू विमान राफेल की साक्षी बने हैं. दशहरा के मौके पर जब रक्षामंत्री राजनाथ सिंह राफेल की पूजा कर रहे थे, तब आईएफएस ऑफिसर नमन कुमार उपाध्याय वहां मौजूद रहे. नमन फिलहाल भारतीय दूतावास में पदस्थ्य हैं.

हरदा के नमन कुमार उपाध्याय राफेल पूजा के साक्षी बने हैं

हरदा का यह होनहार बेटा फ्रांस स्थित भारतीय दूतावास में सेकेण्ड सेकेट्री पद पर पदस्थ्य है. नमन ने यूपीएससी परीक्षा में 106 वी रैंक हासिल की थी. इससे पहले नमन का 2010-11 में स्टेट पब्लिक कमीशन में चयन हुआ था तब उन्हें वहां ज्वाइनिंग नहीं की थी.

नमन के चाचा नरेंद्र कुमार उपाध्याय ने बताया कि हमारे भतीजे नमन ने अपने दादाजी की दी गई शिक्षा को ग्रहण कर अपने पिता जी से भी एक कदम आगे बढ़ाकर पूरे परिवार के अलावा जिले और देश का नाम रोशन किया है.

हरदा। शहर के नमन कुमार उपाध्याय लड़ाकू विमान राफेल की साक्षी बने हैं. दशहरा के मौके पर जब रक्षामंत्री राजनाथ सिंह राफेल की पूजा कर रहे थे, तब आईएफएस ऑफिसर नमन कुमार उपाध्याय वहां मौजूद रहे. नमन फिलहाल भारतीय दूतावास में पदस्थ्य हैं.

हरदा के नमन कुमार उपाध्याय राफेल पूजा के साक्षी बने हैं

हरदा का यह होनहार बेटा फ्रांस स्थित भारतीय दूतावास में सेकेण्ड सेकेट्री पद पर पदस्थ्य है. नमन ने यूपीएससी परीक्षा में 106 वी रैंक हासिल की थी. इससे पहले नमन का 2010-11 में स्टेट पब्लिक कमीशन में चयन हुआ था तब उन्हें वहां ज्वाइनिंग नहीं की थी.

नमन के चाचा नरेंद्र कुमार उपाध्याय ने बताया कि हमारे भतीजे नमन ने अपने दादाजी की दी गई शिक्षा को ग्रहण कर अपने पिता जी से भी एक कदम आगे बढ़ाकर पूरे परिवार के अलावा जिले और देश का नाम रोशन किया है.

Intro:दशहरे का पर्व पर हथियारों और शस्त्रों को विशेष महत्व होता है और जब देश की सुरक्षा के लिए खरीदे जाने वाले लड़ाकू विमान की पूजा देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह कर रहे हो।उस अहम पल के साक्षी बने है हरदा के रहने वाले 2016 बैच के आईएफएस आफिसर नमन उपाध्याय।जब उनके चाचा के द्वारा सोशल मीडिया पर इन ऐतिहासिक पलों की फोटो शेयर की गई तो उपाध्याय परिवार के साथ साथ मध्यप्रदेश का सबसे छोटा जिला हरदा पूरे देश मे अपने इस होनहार बेटे के कारण गौरवान्वित हुआ है।Body:हरदा के रहने वाले नमन उपाध्याय जो कि वर्तमान में भारतीय दूतावास में पदस्थ है।मंगलवार को जब भारत के रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के द्वारा विजयादशमी के अवसर पर देश की सुरक्षा के लिए क्रय किए गए लड़ाकू विमान राफेल की पूजा की इस दौरान वे इस ऐतिहासिक पल के गवाह बने।हरदा के इस होनहार बेटे को भारतीय दूतावास फ्रांस में सेकेण्ड सेकेट्री के पद पर पदस्थ किया गया है।नमन उपाध्याय ने यूपीएससी परीक्षा में 106 वी रैंक हासिल की थी।नमन को 2010-11में स्टेट पब्लिक कमीशन में चयन होने पर भी ज्वाइनिंग नही की।उनके द्वारा लगातार यूपीएसी में चयनित होने का लक्ष्य बनाकर अपनी तैयारी जारी रखी और 2016 में अपने लक्ष्य को हासिल कर लिया।नमन के चाचा नरेंद्र उपाध्याय ने बताया कि उनके पिताजी ओर नमन के दादाजी नगर के जाने माने शिक्षक दिवंगत ब्रजमोहन उपाध्याय जिन्हें सारा शहर लल्लू सर के नाम से जानता है।उनके पोते ने नमन को अपने पिता से भी एक।कदम आगे आने की शिक्षा दी जाती थी।जिसे आज इस पोते ने साकार रूप दिया है।नमन के पिताजी नर्मदाप्रसाद उपाध्याय भी वाणिज्य कर विभाग में डायरेक्टर रह चुके है।वही छोटा भाई निहित भी इंदौर में उप पुलिस अधीक्षक के रूप में पदस्थ है।35 सदस्यों के इस परिवार में अधिकांश सदस्य प्रशासनिक पदों पर आसीन होकर हरदा की माटी को गौरवान्वित कर रहे हैConclusion:नमन के चाचा नरेंद्र उपाध्याय ने बताया कि उनके पिता स्व.बृजमोहन उपाध्याय (लल्लू सर)हमेशा अपने शिष्यों को यही शिक्षा दिया करते थे कि जिस काम मे भी तुम्हारा मन लगता हो तुम उसी काम मे जुट जाओ।यदि तुम इंजीनियरिंग करना चाहते हो तो "E"शब्द पर ही गौर करो।उन्होंने बताया कि पिताजी की दी गई शिक्षा की बदौलत ही हमारे बड़े भाई निर्मल उपाध्याय ओर नमन के पिता नर्मदाप्रसाद उपाध्याय ने उच्च पद प्राप्त किये है।वही आज हमारे भतीजे ने भी अपने दादाजी की दी गई शिक्षा को ग्रहण कर अपने पिता जी से भी एक कदम आगे बढ़ाकर अपने पूरे परिवार और शहर का नाम देशभर में रोशन किया है।
Last Updated : Oct 10, 2019, 6:17 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.