ETV Bharat / state

हरदा में नाबालिग के साथ सामूहिक दुष्कर्म, तीन आरोपी गिरफ्तार - एसपी मनीष कुमार अग्रवाल

हरदा के सिराली थानाक्षेत्र में 14 साल की नाबालिग लड़की को बंधक बनाकर गांव के ही तीन युवकों ने सामूहिक दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया, साथ ही आरोपियों ने पीड़िता के साथ मारपीट भी किया.

Minor raped by taking hostage in Harda
सामूहिक दुष्कर्म
author img

By

Published : Nov 20, 2020, 7:07 PM IST

हरदा। मध्यप्रदेश में नाबालिग लड़कियों के साथ दुष्कर्म और छेड़छाड़ की घटनाएं कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. ताजा मामला हरदा जिले के सिराली थानाक्षेत्र में सामने आया है, जहां 14 साल की नाबालिग को बंधक बनाकर उसके साथ गांव के ही तीन युवकों ने सामूहिक दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. साथ ही आरोपियों ने पीड़िता के साथ मारपीट भी किया.

पीड़िता के परिजनों का आरोप है कि, पुलिस ने समय पर कार्रवाई नहीं किया, जिस कारण वो दो दिनों तक बंधक बनी रही. उधर इस मामले में एसपी का कहना है कि, 'परिजनों की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर तीन आरोपियों को हिरासत में ले लिया है. मामले की जांच की जा रही है, जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी'.

एसपी मनीष कुमार अग्रवाल का कहना है कि, पीड़िता की गांव के रहने वाले एक युवक से पहले बातचीत होती थी, जिसके चलते वो आरोपी के बुलाने पर चली गई. जहां उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया गया. परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने पूर्व में धारा- 363 के अंतर्गत मामला दर्ज कर लिया था. यूवती के मिलने पर उसके बयान के आधार पर आरोपियों को हिरासत में लिया गया है.

क्या है पूरा मामला ?

नाबालिग लड़की को उसके गांव में रहने वाले परिचित व्यक्ति ने बुधवार देर रात फोन कर घर के बाहर बुलाया, जहां से आरोपियों ने उसे अपने खेत पर ले जाकर सामूहिक दुष्कर्म किया. लड़की के बयान के अनुसार 3 लोगों ने उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया. वहीं 9 लोगों ने उनके इस कार्य में मदद की.

हरदा। मध्यप्रदेश में नाबालिग लड़कियों के साथ दुष्कर्म और छेड़छाड़ की घटनाएं कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. ताजा मामला हरदा जिले के सिराली थानाक्षेत्र में सामने आया है, जहां 14 साल की नाबालिग को बंधक बनाकर उसके साथ गांव के ही तीन युवकों ने सामूहिक दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. साथ ही आरोपियों ने पीड़िता के साथ मारपीट भी किया.

पीड़िता के परिजनों का आरोप है कि, पुलिस ने समय पर कार्रवाई नहीं किया, जिस कारण वो दो दिनों तक बंधक बनी रही. उधर इस मामले में एसपी का कहना है कि, 'परिजनों की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर तीन आरोपियों को हिरासत में ले लिया है. मामले की जांच की जा रही है, जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी'.

एसपी मनीष कुमार अग्रवाल का कहना है कि, पीड़िता की गांव के रहने वाले एक युवक से पहले बातचीत होती थी, जिसके चलते वो आरोपी के बुलाने पर चली गई. जहां उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया गया. परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने पूर्व में धारा- 363 के अंतर्गत मामला दर्ज कर लिया था. यूवती के मिलने पर उसके बयान के आधार पर आरोपियों को हिरासत में लिया गया है.

क्या है पूरा मामला ?

नाबालिग लड़की को उसके गांव में रहने वाले परिचित व्यक्ति ने बुधवार देर रात फोन कर घर के बाहर बुलाया, जहां से आरोपियों ने उसे अपने खेत पर ले जाकर सामूहिक दुष्कर्म किया. लड़की के बयान के अनुसार 3 लोगों ने उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया. वहीं 9 लोगों ने उनके इस कार्य में मदद की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.