ETV Bharat / state

कृषि मंत्री कमल पटेल ने खेत में लगाई किसानों की चौपाल, गांव-गांव जाकर कर रहे अभियान - Agriculture Minister Kamal Patel in Harda

हरदा जिले के ग्राम धुरगाड़ा में प्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल ने शुद्ध पेयजल के लिए बनी पानी की टंकी का लोकार्पण किया. साथ ही किसान जागरुकता अभियान के तहत चौपाल लगाकर कृषि कानून को लेकर किसानों से चर्चा की.

Harda
हरदा में कृषि मंत्री कमल पटेल
author img

By

Published : Dec 20, 2020, 8:43 AM IST

हरदा। प्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल ने हरदा जिले के ग्राम धुरगाड़ा में ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल के लिए 84 लाख की लागत से बनी पानी की टंकी का लोकार्पण किया. इस दौरान मंत्री कमल पटेल ने खेत में चौपाल लगाकर गांवों के किसानों से केंद्र की मोदी सरकार के द्वारा बनाए गए कृषि कानून को लेकर खेत में चर्चा की. इस दौरान मंत्री कमल पटेल के इस अभियान में किसानों ने कृषि कानून को लेकर खुलकर अपना समर्थन करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का साथ देने की बात कही है.

Harda
कन्या पूजन करते कृषि मंत्री

कृषि मंत्री गांव-गांव जाकर कर रहे अभियान

गौरतलब है कि कृषि मंत्री कमल पटेल ने पूरे प्रदेश में एक अभियान की शुरुआत की है जिसमें वे मोदी सरकार के द्वारा बनाए गए कृषि कानून के फायदे किसानों के बीच जाकर गिना रहे हैं या चौपाल पर चर्चा में किसानों से कृषि कानूनों को अपना समर्थन प्रदान करने की अपील कर रहे हैं. जहां एक ओर देश में कृषि कानून को लेकर विरोध प्रदर्शन जारी है. वहीं दूसरी ओर मंत्री कमल पटेल किसानों का समर्थन जुटाने के लिए गांव-गांव अभियान चला रहे हैं. जिसमें किसानों को कृषि कानून के फायदे गिना कर उनका समर्थन भी प्राप्त कर रहे हैं. कृषि कानून की जानकारी लगने के बाद किसानों के द्वारा पीएम मोदी के समर्थन में नारे भी लगाए जा रहे हैं.

Harda
पानी की टंकी का लोकार्पण

84 लाख से बनी पानी की टंकी का किया लोकार्पण

वहीं ग्राम धुरगाड़ा में कृषि मंत्री कमल पटेल ने कन्याओं का पूजन कर 84 लाख से बनी पानी की टंकी का लोकार्पण कर, ग्रामीणों को सौगात प्रदान की है. अब गांव में कनेक्शन देकर ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराया जाएगा. कृषि कानून को लेकर संबोधित करते हुए मंत्री कमल पटेल ने कहा कि जिन लोगों के द्वारा कृषि कानून को लेकर विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है. वास्तव में वह किसान नहीं है बल्कि किसानों और जनता के बीच ऐसे लोग है जो किसानों को भ्रमित कर आंदोलन के लिए उकसा रहे हैं. मंत्री कमल पटेल ने कहा कि यदि दबाव में आकर सरकार इन कानूनों को वापस लेती है तो इसका खामियाजा किसानों की भावी पीढ़ियों को उठाना पड़ेगा.

हरदा। प्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल ने हरदा जिले के ग्राम धुरगाड़ा में ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल के लिए 84 लाख की लागत से बनी पानी की टंकी का लोकार्पण किया. इस दौरान मंत्री कमल पटेल ने खेत में चौपाल लगाकर गांवों के किसानों से केंद्र की मोदी सरकार के द्वारा बनाए गए कृषि कानून को लेकर खेत में चर्चा की. इस दौरान मंत्री कमल पटेल के इस अभियान में किसानों ने कृषि कानून को लेकर खुलकर अपना समर्थन करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का साथ देने की बात कही है.

Harda
कन्या पूजन करते कृषि मंत्री

कृषि मंत्री गांव-गांव जाकर कर रहे अभियान

गौरतलब है कि कृषि मंत्री कमल पटेल ने पूरे प्रदेश में एक अभियान की शुरुआत की है जिसमें वे मोदी सरकार के द्वारा बनाए गए कृषि कानून के फायदे किसानों के बीच जाकर गिना रहे हैं या चौपाल पर चर्चा में किसानों से कृषि कानूनों को अपना समर्थन प्रदान करने की अपील कर रहे हैं. जहां एक ओर देश में कृषि कानून को लेकर विरोध प्रदर्शन जारी है. वहीं दूसरी ओर मंत्री कमल पटेल किसानों का समर्थन जुटाने के लिए गांव-गांव अभियान चला रहे हैं. जिसमें किसानों को कृषि कानून के फायदे गिना कर उनका समर्थन भी प्राप्त कर रहे हैं. कृषि कानून की जानकारी लगने के बाद किसानों के द्वारा पीएम मोदी के समर्थन में नारे भी लगाए जा रहे हैं.

Harda
पानी की टंकी का लोकार्पण

84 लाख से बनी पानी की टंकी का किया लोकार्पण

वहीं ग्राम धुरगाड़ा में कृषि मंत्री कमल पटेल ने कन्याओं का पूजन कर 84 लाख से बनी पानी की टंकी का लोकार्पण कर, ग्रामीणों को सौगात प्रदान की है. अब गांव में कनेक्शन देकर ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराया जाएगा. कृषि कानून को लेकर संबोधित करते हुए मंत्री कमल पटेल ने कहा कि जिन लोगों के द्वारा कृषि कानून को लेकर विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है. वास्तव में वह किसान नहीं है बल्कि किसानों और जनता के बीच ऐसे लोग है जो किसानों को भ्रमित कर आंदोलन के लिए उकसा रहे हैं. मंत्री कमल पटेल ने कहा कि यदि दबाव में आकर सरकार इन कानूनों को वापस लेती है तो इसका खामियाजा किसानों की भावी पीढ़ियों को उठाना पड़ेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.