हरदा। हरदा से खंडवा जाने वाला मार्ग पर बारिश के बाद बड़े-बड़े गड्ढे हो हैं. जिससे यहां से गुजरने वाले वाहन चालकों को हर दिन परेशानियों का सामना करना पड़ता है. लिहाजा आज मंत्री कमल पटेल ने इन गड्ढों को खुद भरवाया. उन्होंने कहा कि, लोगों को यहां से हर दिन परेशानी हो रही थी. इसलिए इन गड्ढों को भरवाने का काम किया.
हरदा के अजनाल नदी पर बने पुल से लेकर पांच से सात किलोमीटर के मार्ग में सबसे ज्यादा गड्ढे हैं. कृषि मंत्री पटेल भी अपने गृह ग्राम वारंगा इसी मार्ग से होकर जाते हैं. बीती रात हरदा से वारंगा जाने के दौरान उन्होंने एमपीआरडीसी के अधिकारियों को तत्काल गड्ढे भरने के निर्देश दिए थे. गड्ढे नहीं भरने की पर उन्होंने कार्रवाई करने की बात भी कही थी. लेकिन आज सुबह तक जब गड्ढे नहीं भरे गए, तो खुद मंत्री ने ये काम करवाया.
मंत्री कमल पटेल ने कहा कि, इस सड़क के खराब होने की शिकायतें लगातार मिल रही थीं. इसलिए उन्होंने वरिष्ठ अधिकारियों से बात कर सड़क के गड्ढे भरवाने का काम शुरु करवाया है. मंत्री ने कहा कि, स्थानीय विधायक होने के नाते समस्याओं को दूर करना उनका पहला काम है. इसलिए जनता को कोई परेशानी न हो इसका वह पूरा ध्यान रखते हैं.