ग्वलियर। ग्वालियर जिला एवं सत्र न्यायालय में भोपाल से बीजेपी प्रत्याशी साध्वी प्रज्ञा ठाकुर के खिलाफ परिवाद पेश किया गया है. मुबंई हमले में शहीद हेमंत करकरे के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने पर प्रज्ञा ठाकुर के खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा दर्ज करने की मांग की गई है.
परिवाद में कहा गया है कि साध्वी ने एक शहीद का अपमान किया है उनके खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा दर्ज किया जाए. कोर्ट में परिवाद को स्वीकार करते हुए 6 मई को परिवादी को बयान के लिए बुलाया है.
19 अप्रैल को परिवाद में साध्वी के बयान का हवाला दिया गया है. जिसमें उन्होंने मुंबई हमले में शहीद हेमंत करकरे के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. प्रज्ञा ठाकुर के इस बायन का चौरतरफा विरोधा हुआ था
जिसके बाद प्रज्ञा ठाकुर ने अपने बयान पर माफी मांगी थी. लेकिन अब ग्वालियर में एक वकील ने साध्वी के खिलाफ जेएमएफसी कोर्ट में परिवाद दायर किया है.